23 DECMONDAY2024 4:10:47 AM
Nari

न्यू ईयर पार्टी में शो करने पहुंची सिंगर ने पहनी Beer कैन की ब्रा, फटी रह गई लोगों की आंखें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Jan, 2022 05:54 PM
न्यू ईयर पार्टी में शो करने पहुंची सिंगर ने पहनी Beer कैन की ब्रा, फटी रह गई लोगों की आंखें

कुछ Celebrities ऐसे हाेते हैं जो अपने करियर से ज्यादा अजीबोगरीब कपड़ों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। उर्फी जावेद ताे अपने  ड्रेसिंग सेंस को लेकर फेमस हैं ही अब इस लिस्ट में  अमेरिकी गायिका कैटी पेरी का नाम भी शामिल हो गया है। न्यू ईयर में उन्होंने जो पहना वह देखकर तो लोग कहने लगे कि इन कपड़ों में दोबारा नजर न ही आएं तो अच्छा। 

PunjabKesari

लास वेगास में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने पहुंची कैटी पेरी को देखकर लोगों की आंखें फटी रह गई । ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने बियर ब्रा (बियर कैन से बनी ब्रा) जो पहनी हुई थी। पहली बार देखने में तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि इन्होंने आखिर पहना क्या है। 

PunjabKesari

कैटी सिल्वर सीक्वेन मिनि ड्रेस में स्टेज पर उतरी, जिसके अपर टॉप में दो बीयर कैन अटैच्ड थे। हद ताे तब हो गई जब उन्होंने अपनी  मैजिकल ब्रा कैन से बीयर निकालकर ग्लास ही भर डाला। 

PunjabKesari
इस शो में एक बड़े से बीयर कैन का सेट बनाया गया था, जिसके ऊपर बैठकर कैटी ने परफॉर्म किया।  ​उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोयाल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोग अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

PunjabKesari
कैटी पैरी यही नहीं रुकी इसके बाद उन्होंने मशरूम जैसा गेटअप भी लिया।सिर से लेकर पांव तक वह रेड आउटफिट कैरी में दिखी।   
 

Related News