इंडियन ब्राइड की खूबसूरती निखारने का काम करते हैं गहने। अगर बात मांग टीका या झूमर (Jhoomar) की हो तो यह दुल्हन को और भी ग्रेस देता है। शादी में लड़कियां अपनी पंसद के हिसाब से मांग-टीका पहनना पसंद करती है लेकिन इसका डिजाइन्स कुछ यूनिक हो तो बात ही अलग है। जहां कुछ लड़कियों को हैवी मांग टीका पसंद होता है तो वहीं कुछ लड़कियां हल्के डिजाइन का झूमर पहनना पसंद करती हैं। अगर आपकी शादी भी जल्द ही होने वाली है तो आज हम आपको कुछ मांग-टीका और माथा-पट्टी के डिजाइन्स दिखाएंगे जो इंडियन ब्राइडल काफी सूट करेंगे।
झूमर के लेटेस्ट डिजाइन्स
Rule With One Drop Jhoomer
अगर आप वन साइडिड (One Sided) झूमर पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह के डिजाइन्स चूज कर सकती हैं।
Picture Credit: Mohit Bhardwaj Photography
One That Totally Unique
इस डिजाइन्स के झूमर इंडियन ब्राइड्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। आप अपनी वेडिंग ड्रेस के हिसाब से इसे हैवी या लाइट वेट बनवा सकती हैं।
Pretty One That's So Royal
इस तरह के झूमर डिजाइन्स दुल्हन को रॉयल लुक देते हैं। ऐसे में आप इस तरह के डिजाइन भी चूज कर सकती हैं।
Bride's Jhoomar
ग्रेसफुल लुक के लिए आप इस तरह का डिजाइन भी चुन सकती हैं।
Pink For Gorgeous Look
अगर आप पिंक लहंगा पहनने वाली हैं तो झूमर का यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।
Picture Credit: Tripti Malhotra
That's So Unique
क्लासी लुक के लिए ट्राई करें ये झूमर स्टाइल मांग टीका।
Picture Credit: Mohit Bhardwaj Photography
Massive With The Green Stones
ग्रीन स्टोन से बना इस तरह के झूमर स्टाइल भी आपको खूबसूरत दिखाएंगे।
Picture Credit: Happy Flashbacks
So Many Shades
डिफरेंट लुक के लिए आप झूमर में अलग-अलग शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं।
Pearl Strings And Blue Stones
ब्लू स्टोन झूमर स्टाइल के इस मांग टीका को आप लंहगे के हर कलर के साथ वियर कर सकती है।
Multi-Coloured Stones Jhoomar
मल्टी कलर्ड स्टोन झूमर परफैक्ट ब्राइड्ल लुक के लिए सबसे बेस्ट है।
Picture Credit: Atiya & Amitesh
Unique Shape Jhoomar
आप सिर्फ कलर ही नहीं बल्कि डिफरेंट शेप वाले झूमर भी ट्राई कर सकती हैं।
Picture Credit: Ombre
This One That's Dainty
कुंदन के यह झूमर मांग टीका आपको एथिनिक लुक देंगा। इससे आपकी खूबसूरत ओर भी बढ़ जाएगी।
Picture Credit: Astha and Himanshu