22 NOVFRIDAY2024 10:21:04 AM
Nari

बच्चों में एकाग्रता की कमी को दूर करने के लिए दिलवाएं उन्हें म्यूजिक ट्रेनिंग, Memory भी होगी शार्प

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 Jun, 2023 01:58 PM
बच्चों में एकाग्रता की कमी को दूर करने के लिए दिलवाएं उन्हें म्यूजिक ट्रेनिंग, Memory भी होगी शार्प

पेरेंट्स अकसर अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान रहते हैं। उनकी शिकायत होती है कि बच्चे का मन पढ़ाई में लग नहीं रहा है। वहीं एक शोध में ये बात भी सामने आई है कि जो बच्चे संगीत की ट्रनिंग लेते हैं, उन बच्चों  का दिमाग बहुत शार्प होता है। बच्चों के दिमाग को बेहतर बनाने में संगीत का बहुत बड़ा  हाथ हैं। ज्यादातर लोग अपने बच्चों की creativity level को बढ़ाने के लिए ही उन्हें म्यूजिक क्लास में डालते हैं। किसी भी म्यूजिक इंस्टूमेंट बजाना सीखने से दिमाग की प्रतिक्रिया तेज होती है और वो बेहतर ढंग से काम करती है। इस चीज का खुलासा पोंटिफिकल कैथोलिक विश्वविद्यालय में हुए स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्चों के दिमाग को दुरुस्त रखने के लिए म्यूजिक क्लास में उन्हें डालना एक बेहतरीन विकल्प है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में....

PunjabKesari


म्यूजिक और बच्चे

म्यूजिक की क्लास लेने पर बच्चे एक अच्छे श्रोता बन जाता हैं। वहीं इससे बच्चों का बच्चों में भाषा कौशल, गणित की क्षमता और स्मृति तेज हो जाती है। इससे बच्चों की मेमोरी पॉवर भी स्ट्रांग होती है। बचपन की संगीत शिक्षा के प्रमुख लाभों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेमोरी हर मानसिक उपकरण के मूल में है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूजिक की शिक्षा मस्तिष्क के काम (Music training strengthens kids brains) करने के तरीके और इसके आसपास की दुनिया को समझने के कई तरीकों को बदल देती है। सूचना प्राप्त करने,  उसे समझने और याद करने की क्षमता सभी को म्यूजिक तेज से कई गुणा तेज हो जाती है। वहीं सात साल से छोटे बच्चों को संगीत की शिक्षा देने आगे चल कर उन्हें कई फायदे पहुंचाता है। जैसे कि

बच्चों को मिलते हैं म्यूजिक सीखने से कई फायदे

मेमोरी पावर बढ़ाता है।
सीखने की गति बढ़ाता है।
देशी और विदेशी भाषाओं को ज्यादा कुशलता से सीखने की क्षमता देता है।
म्यूजिक ध्यान और एक्टिव रिएक्टिविटी बढ़ाता है।

PunjabKesari

वहीं स्टडी में ये बात भी सामने आई है कि म्यूजिकल बीट्स को सुनने से बच्चे की बेहतर मैथ्स स्किल भी मिल सकती है क्योंकि यह याददाश्त, ध्यान और एकाग्रता में सुधार लाता है।


 

Related News