एक्ट्रेस मौनी रॉय ने टीवी इंडस्ट्री से लेकर हिंदी सिनेमा तक लोगों का हर बार दिल जीता है। मौनी रॉय ने बहुत से सुपरहिट शोज में काम किया है। वह हर हर महादेव , नागिन में नजर आ चुकी हैं। अपनी अदाओं से सब का दिल जीतने वाली मौनी रॉय का आज जन्मदिन है। वह अपना 35 वां बर्थडे मना रही हैं।
उनके बर्थडे पर फैंस के साथ साथ सभी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं और हाल ही में मौनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। शेयर की गई वीडियो में वह सबको थैंक्यू कहती हुई नजर आ रही हैं।
मौनी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉलीडे की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है वह मालदीव का है। शेयर की गई वीडियो में मौनी रॉय काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा ,' गुड मॉर्निंग... जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद। आप सब की मैं बहुत आभारी हूं।'
View this post on Instagram Thank you for the lovely birthday morning & the day that ll follow... so grateful ♥️🤩🐠🌱💚 @discoversoneva @media.raindrop @globalspa A post shared by mon (@imouniroy) on Sep 27, 2020 at 10:29pm PDT
Thank you for the lovely birthday morning & the day that ll follow... so grateful ♥️🤩🐠🌱💚 @discoversoneva @media.raindrop @globalspa
A post shared by mon (@imouniroy) on Sep 27, 2020 at 10:29pm PDT
आपको बता दें कि मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने हॉलीडेज की कुछ वीडियोज और फोटोज भी शेयर की थीं।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।