
नारी डेस्क: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर के परिवार में दुखों का साया है। दो दिन पहले ही राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाली मनु भाकर के लिए यह समय बहुत कष्टकारी साबित हुआ है। मनु के परिवार के दो सदस्य, उनकी नानी सावित्री देवी और बड़े मामा युद्धवीर सिंह, एक सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे हैं।
दुर्घटना का विवरण
यह हादसा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ, जहां स्कूटी और ब्रेजा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि मनु भाकर की नानी और मामा दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युद्धवीर सिंह रोडवेज में चालक थे और अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। उन्होंने अपनी मां, सावित्री देवी को उनके छोटे भाई के घर छोड़ने के लिए साथ लिया था।
कार चालक फरार
जब ये दोनों महेंद्रगढ़ रोड पर कलियाणा मोड़ के पास पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार कार गलत दिशा में आ रही थी। कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद कार सड़क के किनारे पलट गई और स्कूटी सवार मां-बेटा सड़क पर गिर गए। इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
मनु भाकर का परिवार
मनु भाकर के मामा युद्धवीर सिंह (50) और नानी सावित्री देवी (70) का जाना परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। युद्धवीर सिंह रोडवेज में चालक थे, जबकि सावित्री देवी भी एक खिलाड़ी थीं और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी थीं। परिवार की खुशी का समय, जब मनु को खेल रत्न अवॉर्ड मिला था, अब अचानक इस दुखद घटना से घिर गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कार चालक को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।