22 DECSUNDAY2024 11:33:45 PM
Nari

Coronavirus Fight: कोरोना से बचना है तो घर में भी ना भूलें ये जरूरी बातें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 Mar, 2020 06:30 PM
Coronavirus Fight: कोरोना से बचना है तो घर में भी ना भूलें ये जरूरी बातें

कोरोना वायरस के खौफ के चलते लोग अपने ही घरों में बंद रहने को मजबूत हो गए हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्कूल, कॉलेज समेत कई दफ्तरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं सरकार द्वारा लोगों से शांति और सावधानी बरती जाने की अपील की जा रही हैं।

WHO ने कहा कि कम से कम 14 दिन तक घरों से बाहर ना निकलें, खासकर जिन इलाकों में इंफेक्शन फैला हुआ है वहां भूलकर भी ना जाएं। यही नहीं, लोगों को घर के अंदर हुए भी कुछ टिप्स फॉलो करने की सलाह दी जा रही है। चलिए आपको बताते हैं सेल्फ कोरंटाइन (घर में कैद रहना) की स्थिति में भी किन बातों का खास ख्याल रखना होगा।

बाहर का खाना करें अवॉइड

भले ही आप घर के अंदर होगा लेकिन बाहर का खाना ऑर्डर करना आपके लिए खतरे से खाली नहीं होगा अगर बाहर से कोई चीज मंगवा रहे हैं तो पेमेंट ऑनलाइन करें। साथ ही कोई भी चीज लेने देने से बचे। ऑर्डर लेने से पहले भी ग्लव्स पहनें। साथ ही ऑर्डर लेने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोएं।

PunjabKesari

खराब मास्क को जला दें

अगर आप घर में भी मास्क पहनकर रह रहे हैं तो ध्यान रखें कि वो डिसइंफेक्टेड होना चाहिए। इससे अलावा मास्क 6-7 घंटों से ज्यादा ना लगाएं और ना अपनी मास्क किसी के साथ शेयर करें। वहीं खराब मास्क को डस्बिन में फेंके या जला दें। इधर-उधर फेंकने की गलती ना करें। इससे इंफैक्शन फैल सकता है।

साफ-सफाई पर दें ध्यान

घर के अंदर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। बाथरूम, टॉयलेट को भी अच्छी तरह साफ करें। किसी भी सरफेस को छूने से पहले हाथों में ग्लव्स पहनें। ग्लव्स उतारने के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं।

PunjabKesari

बाहरी व्यक्ति से बनाएं दूरी

अगर कोई बाहरी व्यक्ति घर में आ रहा है तो उससे कम से कम 1-3 मीटर की दूरी बनाकर रखें। उन्हें हाथ साफ करने के लिए कहें। अपनी हाइजीन का भी ध्यान रखें।

पॉजिटिव सोचें

इस आपातकालीन स्थिति के कारण अगर आपको घर में रहना भी पड़ रहा है तो इसे नेगेटिव में ना लें। परिवार के साथ समय बिताने का यह एक बेहतरीन मौका है इसलिए खुश, स्वस्थ और सुरक्षित रहें।

लक्षण दिखने पर अलग रहें

कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर अलग कमरे में रहें यानि खुद को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करें। अगर 14 दिन बाद भी लक्षण कम ना हो तुरंत संपर्क करें। घर के अन्य सदस्यों को अपने कपड़ों या बर्तनों के संपर्क में न आने दें।

PunjabKesari

अगर घर का कोई सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है तो बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को उससे ज्यादा खतरा है। ऐसे में तुरंत सरकारी हेल्पलाइन नंबर या किसी नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News