20 APRSATURDAY2024 7:57:05 AM
Nari

सगाई की थाली सजाने के लिए यहां से लें ढेरों यूनिक आइडियाज

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 10 Dec, 2019 03:43 PM
सगाई की थाली सजाने के लिए यहां से लें ढेरों यूनिक आइडियाज

शादी की हर रस्म दोनों परिवारों के लिए बेहद खास होती है। ऐसे में वो इस पल को खास और यादगार बनाने के लिए बहुत समय पहले ही प्लेनिंग में जुट जाते हैं। हर चीज को सुंदर और आकर्षित दिखाने के लिए सब कुछ अलग ढंग से करने की कोशिश करते हैं। सारी तैयारी में चार-चांद लगाने पर भी अक्सर लोग सगाई की रस्म में अंगूठियों की थाली की तरफ ध्यान नहीं देते ऐसे में आज हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिनकी मदद से आप भी अपनी सगाई की अंगूठी को अलग तरीके से डैकोरेट कर सकते हैं।

nari

सगाई की थाली को सुंदर लाल और गुलाबी फूलों से सजा सकते हैं। इसके कॉर्नर पर मोतियों की लेस लगाकर उसे ओर भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

Image result for love birds engagement tray design,nari

ज्यादा अट्रेक्टिव दिखाने के लिए ट्रे में फूलों के साथ छोटे-छोटे लव ब्रड्स भी रख सकते हो। 

nari

इसे खूबसूरत पत्तों के साथ सिल्वर प्लैटर, मॉस बेस और फूलों से भी भर कर गार्डन लुक दे सकते हैं।

Image result for white flower engagement tray design,nari

कुछ हटके करना चाहते हैं तो ट्रे को Monogrammed Hashtags से डैकोरेट करें।

nari

थाली की जगह सुंदर सा कांच का बॉक्स लेना भी काफी यूनिक और स्टाइलिश आइडिया है।

nari

अगर आपने ईको-फ्रेंडली थीम रखी है तो आप वुडन ट्रे भी ले सकते हैं। खास बात तो यह है कि आप इसे खुद काटकर बना सकते हैं वो भी अपनी मनचाही शेप में।

Related image,nari

ज्योमैट्रिक टेरारियम होल्डर को वुडन बेस पर रखकर इसे अलग-अलग फूलों से सजाएं।

Image result for white flower engagement tray design,nari

सफेद फूलों के साथ सुंदर सी कौड़ियों के बीच कमल का फूल रख कर भी सगाई की थाली तैयार की जा सकती हैं।

Related image,nari

सगाई की थाली को सजाने के लिए मोमबत्तियों, फूलों और कप्लस का स्टेचू भी यूज कर सकते हैं।

Image result for engagement tray design,nari

बॉलीवुड थीम स्टाइल थाली सजाने के लिए उसमें बल्ब लगाएं।

 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News