24 NOVSUNDAY2024 8:57:24 PM
Nari

सर्दियों में उगाएं ये पौधे, खिला रहेगा आपका गार्डन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 18 Nov, 2020 02:24 PM
सर्दियों में उगाएं ये पौधे, खिला रहेगा आपका गार्डन

सर्दियों के मौसम में ठंडे तापमान के चलते पेड़- पौधे सूख कर मुरझाने लगते हैं। मगर बहुत से पौधे ऐसे होते हैं जो ठंड के मौसम में उगते हैं। ऐसे में आप उन्हें अपने गार्डन या बालकनी में लगा सकती हैं। सुंदर व रंग-बिरंगे फूलों वाले ये पौधे दिखने में तो अच्छे लगते ही है। साथ ही अपनी खुशबू से घर का माहौल पॉजिटिव व खुशनुमा रखने में मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में...

PunjabKesari

सर्दियों के दिनों में बाग को सुंदर फूलों से सजाने के लिए शीतकालीन चमेली (Winter jasmine) का पौधा लगाना बेस्ट रहेगा। 

PunjabKesari

इसे लगाने व संभालने में ज्यादा समय व रखरखाव की जरूरत नहीं होती है। इस पौधे से जनवरी के महीने में पीले रंग के चमकीले पौधे उगते हैं। 

PunjabKesari

मीठी अलसी (Sweet alyssum) का पौधा सर्द हवा को आसानी से सहन कर लेता है। 

PunjabKesari

साथ ही इसकी मीठी-मीठी खुशबू हर कोई को पसंद आती है। 

PunjabKesari

पेटूनिया (Petunia) का पौधा सर्दियों में उगाया जाता है।

PunjabKesari

इसके फूल पीले, गुलाबी, सफेद, काला बैंगनी आदि कई रंगों के होने से इससे घर की खुबसूरती निखर कर सामने आती है। 

PunjabKesari

अगर आप अपने गार्डन को रंग-बिरंगे फूलों से सजाना चाहती है तो पैंसी (Pansy) का पौधा लगाएं। 

PunjabKesari

ये पौधा आप सुंदर से फ्लावर पॉट में लगाकर अपनी बालकनी या किचन में भी रख सकती है। 

PunjabKesari

कैमेलिया (Camellia) का पौधा सर्द हवाओं को आसानी से सहन कर लेता है। ऐसे में यह पौधा सर्दियों में आसानी से बढ़ता है।

PunjabKesari

इसकी रखरखाव में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। ऐसे में आप इसे लगा कर अपने गार्डन को और भी सुंदर बना सकती है। 

PunjabKesari

कैलेंडुला (Calendula) का पौधा मैरीगोल्ड यानि गेंदा फूलों की तरह दिखाई देते है। इसके फूल गहरे पीले व नारंगी रंग के होते हैं। 

PunjabKesari

इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होने से इन पौधों को सर्दी के मौसम आसानी से उगाया जा सकता है। इसे आप अपने घर के बगीचे या बालकनी में लगा सकते हैं।

 

Related News