सर्दियों के मौसम में ठंडे तापमान के चलते पेड़- पौधे सूख कर मुरझाने लगते हैं। मगर बहुत से पौधे ऐसे होते हैं जो ठंड के मौसम में उगते हैं। ऐसे में आप उन्हें अपने गार्डन या बालकनी में लगा सकती हैं। सुंदर व रंग-बिरंगे फूलों वाले ये पौधे दिखने में तो अच्छे लगते ही है। साथ ही अपनी खुशबू से घर का माहौल पॉजिटिव व खुशनुमा रखने में मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में...
सर्दियों के दिनों में बाग को सुंदर फूलों से सजाने के लिए शीतकालीन चमेली (Winter jasmine) का पौधा लगाना बेस्ट रहेगा।
इसे लगाने व संभालने में ज्यादा समय व रखरखाव की जरूरत नहीं होती है। इस पौधे से जनवरी के महीने में पीले रंग के चमकीले पौधे उगते हैं।
मीठी अलसी (Sweet alyssum) का पौधा सर्द हवा को आसानी से सहन कर लेता है।
साथ ही इसकी मीठी-मीठी खुशबू हर कोई को पसंद आती है।
पेटूनिया (Petunia) का पौधा सर्दियों में उगाया जाता है।
इसके फूल पीले, गुलाबी, सफेद, काला बैंगनी आदि कई रंगों के होने से इससे घर की खुबसूरती निखर कर सामने आती है।
अगर आप अपने गार्डन को रंग-बिरंगे फूलों से सजाना चाहती है तो पैंसी (Pansy) का पौधा लगाएं।
ये पौधा आप सुंदर से फ्लावर पॉट में लगाकर अपनी बालकनी या किचन में भी रख सकती है।
कैमेलिया (Camellia) का पौधा सर्द हवाओं को आसानी से सहन कर लेता है। ऐसे में यह पौधा सर्दियों में आसानी से बढ़ता है।
इसकी रखरखाव में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। ऐसे में आप इसे लगा कर अपने गार्डन को और भी सुंदर बना सकती है।
कैलेंडुला (Calendula) का पौधा मैरीगोल्ड यानि गेंदा फूलों की तरह दिखाई देते है। इसके फूल गहरे पीले व नारंगी रंग के होते हैं।
इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होने से इन पौधों को सर्दी के मौसम आसानी से उगाया जा सकता है। इसे आप अपने घर के बगीचे या बालकनी में लगा सकते हैं।