20 APRSATURDAY2024 12:39:36 AM
Nari

Pregnancy Test : इन घरेलू चीजों से 5 मिनट में जाने प्रेगनेंसी के बारे में

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Jan, 2018 04:59 PM
Pregnancy Test : इन घरेलू चीजों से 5 मिनट में जाने प्रेगनेंसी के बारे में

Pregnancy Test at Home : वैसे तो मार्किट में प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए कई तरह की किट मौजूद है लेकिन इसकी बजाए आप घर पर कुछ चीजों द्धारा भी सेफ्ली प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती है। पहले समय में बुजुर्ग कुछ घरेलू चीजों से ही प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेते थे। कैमिकल फ्री इन चीजों से प्रेगनेंसी टेस्ट के परिणाम भी बिल्कुल सही आते है।

 

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू तरीके(Home Pregnancy Test)

प्रेगनेंसी टेस्ट विथ ब्लीच (Bleach Pregnancy Test)

कुछ मात्रा में ब्लीच लेकर उसमें यूरीन सैंपल मिक्स करें। अगर इसमें बुलबुलें दिखाई दें तो ये आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है।

PunjabKesari

प्रेगनेंसी टेस्ट विथ टूथपेस्ट (Toothpaste Pregnancy Test)

2 टेबलस्पून किसी भी सफेद टूथपेस्ट को यूरिन सैंपल में मिक्स करें। इसका रंग ब्लू होने पर यह प्रेगनेंसी  का संकेत होता है।

PunjabKesari

 डेंडिलियन की पत्तियां से प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test with Dandelion Leaves)

डेंडिलियन की पत्तियों को कुछ देर के लिए यूरिन में डाल दें। इसका रंग लाल होने पर आप समझ जाए कि आप प्रेग्नेंट है।

PunjabKesari

प्रेगनेंसी टेस्ट विथ शुगर (Sugar Pregnancy Test)

एक बाउन में 3 टेबलस्पून चीनी डालकर उसमें फ्रेश यूरिन सैंपल डालकर मिक्स करें। अगर 5 मिनट बाद भी यूरिन में चीनी नहीं घुलती तो इसका मतलब आप प्रेग्नेंट हैं।

PunjabKesari

 पाइन-सोल से प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test with Pine Soul)

बाजार से आसानी से मिलने वाले क्लीनर पाइन-सोल को यूरिन में मिक्स करें। कुछ समज बाद इसका रंग बदलना आपके गर्भवती होने की ओर इशारा करता है।

PunjabKesari

प्रेगनेंसी टेस्ट विथ सोप (Soap Pregnancy Test)

साबुन को पानी में घोल कर उसमें फ्रेश यूरिन सैंपल मिक्स करें। इसमें बुलबुलों का बनना आपके टेस्ट के पॉजिटिव होनी की तरफ इशारा करता है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News