फैशन: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पार्टी फैमिली फंक्शन और अवॉर्ड फंक्शन आए दिन देखने को मिलते ही रहते हैं। इन फंक्शनों में बॉलीवुड के जाने माने सितारों शिरक्त करते दिखाई देते ही रहते हैं। हाल ही में करण जोहर की पार्टी में करीना से लेकर नेहा धूपिया तक नामी सितारों ने हाजिरी लगाईं। इन पार्टी फंक्शनों में ये सितारे सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि खूब मस्ती भी करते हैं।
हाल ही में बॉलीवुड सैलेब्स केशव रैड्डी और वीना रैड्डी की शादी में शामिल हुए। हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में आयोजित संगीत फंक्शन में जाने माने सैलेब्स पहुंचें। इस मौके पर रणवीर सिंह, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, रवीना टंडन और शिल्पा शैट्टी कुंद्रा सहित अन्य कई सैलेब्स को प्री वैडिंग में देखा गया। रवीना और शिल्पा, दोनों ने संगीत में ऑफ शॉल्डर गाऊन वियर किया था।