07 JANTUESDAY2025 2:52:50 PM
Nari

भारत की पहली ग्लैमर गर्ल, जिसकी फोटो जेब में रखकर जंग लड़ते थे अमेरिकी सैनिक!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Aug, 2021 09:50 AM
भारत की पहली ग्लैमर गर्ल, जिसकी फोटो जेब में रखकर जंग लड़ते थे अमेरिकी सैनिक!

आज की मॉर्डन एक्ट्रेस का बिकनी या बोल्ड फोटोशूट करवाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन 50 से 60 के दशक में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस एकदम संस्कारी लुक में दिखा करती थी। लेकिन उस जमाने में भी एक एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस से बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी। वो न तो मधुबाला थी, न ही नरगिस...और न ही सुरैया... उस अभिनेत्री का नाम था बेगम पारा, जिन्होंने 1951 में अपने बोल्ड फोटोशूट से हिंदी सिनेमा में भूचाल ला दिया था। आज की पीढ़ी ने शायद ही उनका नाम सुना हो लेकिन उस जमाने में हर तरफ सिर्फ 'बेगम पारा' के ही चर्चे थे। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन थी बॉलीवुड का रुख बदलने वाली 50 दशक कि वो एक्ट्रेस....

कौन थी बेगम पारा?

उनका असली नाम जुबैदा उल हक था लेकिन फिल्मों में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया और  बेगम पारा बन गई । पंजाब के झेलम में पली बेगम पारा की परवरिश बीकानेर (राजस्थान) में हुई। मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली पारा के 10 भाई-बहन थे। उनके पिता मियां एहसान उल हक बीकानेर में ही चीफ जस्टिस थे।

PunjabKesari

उस जमाने में लड़कियों की जल्दी शादी करवा दी जाती थी लेकिन बेगम पारा ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की। उनके बड़े भाई मसरुरुल हक, अभिनेता बनने के लिए 1930 के दशक के अंत में बॉम्बे आए थे, जहां उन्होंने बंगाली अभिनेत्री प्रोतिमा दासगुप्ता से शादी कर ली। 

एक्ट्रेस भाभी से हुई प्रभावित

अपनी भाभी की चकाचौंध से भरी दुनिया से बेगम पारा प्रभावित होती थी। जब वह अपनी भाभी से मिलने जाती थी तो उन्हें भी ढेर सारे रोल ऑफर हुआ करते थे। ऐसा ही एक ऑफर उन्हें शशधर मुखर्जी और देविका रानी की ओर से आया, जिसे उन्होंने अपने पिता की मर्जी के बिना ही स्वीकार कर लिया।

दिलीप कुमार के छोटे भाई से रचाई शादी

बेगम पारा को पहला ब्रेक फ़िल्म चांद से मिला। इसके बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्में साइन कीं लेकिन वह खुद को एक एक्ट्रेस के रूप में स्थापित नहीं कर पाईं। इसके बाद उन्होंने एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से निकाह कर लिया, जिससे उन्हें 3 बच्चे हुए। इनमें से एक अयूब खान बॉलीवुड एक्टर हैं। बेगम पारा की अपने जेठ दिलीप कुमार से बिलकुल भी नहीं बनती थी। वो अक्सर दिलीप कुमार से कहा करती थीं, 'अगर वो दिलीप कुमार हैं तो मैं भी बेगम पारा हूं।'

PunjabKesari

जेठ दिलीप कुमार से करती थी नफरत

जब उनके पति यानि दिलीप कुमार के भाई का देहांत हुआ तो वह पाकिस्तान चली गई लेकिन 2 साल बाद फिर से वापिसी कर उन्होंने बॉलीवुड में अपने हाथ अजमाने की सोची। उन्होंने 'सोनी महिवाल', नील कमल, 'लैला-मजनू और 'किस्मत का खेल' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया लोग उनके मुरीद होने लगे। लोगों पर उनकी दीवानगी का असर इस कद्र चढ़ा कि सुबह-सुबह ही लोग उनके घर के बाहर इकट्ठे हो जाते थे, ताकि उनकी एक झलक पा सकें।

एक फोटोशूट से मचाई सनसनी

फिर सिलसिला शुरू हुई बोल्ड फोटोशूट का... 1951 के मशहूर फोटोग्राफर जेम्स बुर्के ने लाइफ मैगजीन के लिए बेगम पारा का ग्लैमर्स फोटोशूट किया। सफेद साड़ी के साथ डीप क्लीवेज ब्लाउज... एक हाथ में सिगरेट... मुंह से निकलता धुंआं... बेगम पारा के इस फोटोशूट ने तहलका मचा दिया। इसके बाद वह बॉलीवुड की पहली Bombshell और Pin Up Girl के नाम से मशहूर हो गईं। उन्हें 'ग्लैमर गर्ल' के नाम से भी जाना जाने लगा।

PunjabKesari

पूरी करियर में की 2 दर्जन से ज्यादा फिल्में

गोरा रंग, बड़ी बड़ी शरारती आंखें, करीब 5 फुट 4 इंच और वजन 49kg वाली बेगम पारा का जादू सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी खूब चला। कहा जाता है कि उस समय का आलम कुछ ऐसा था कि अमेरिका सैनिक जेब में बेगम पारा की फोटो रखकर जंग लड़ने जाते थे। सिर्फ 11 साल के करियर में उन्होंने 2 दर्जन से ज्यादा फिल्में की।

PunjabKesari

आखिरी बार बेगम पारा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर व सोनम कपूर की फिल्म 'सांवरिया' में नजर आई। इस फिल्म में उन्होंने सोनम कपूर की दादी का किरदार निभाया था । साल 2008 में 81 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Related News