दिवाली तो लोगों ने धूम-धाम से मना ली, लेकिन खुशी के मौके पर अक्सर खर्चे ज्यादा हो ही जाते हैं। आखिर त्यौहार भी रोज़-रोज़ थोड़े ही आते हैं। इसलिए खुद को इंजॉय करने से ना रोके, खासकर पैसों के चलते तो ऐसा करना की बिल्कुल जरुरत नहीं है क्योंकि शायद आपको पता नहीं लेकिन भारत में ऐसे बहुत सी जगहें हैं जहां कम पैसों में घुमा जा सकता है। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, आईए आपको भारत के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप 10000 रुपये में घुम सकते हैं।
सिक्कम
सिक्कम भले ही छोटा सा शहर है लेकिन यह बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह नॉर्थ ईस्ट के सभी शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा घूमने वाला शहर है। इस शहर में छुट्टियां बिताना बहुत सस्ता है। यहाँ बहुत सी प्रसिद्ध जगह है जैसे कि गुरूडोंगमर झील, लाचुंग गांव, युमथांग घाटी, चुंगथांग, सेवन-सिस्टर्स वाटर फॉल्स, इत्यादी। यहां का पैकेज 6000 रुपए से शुरू होता है 3 से 7 दिन में आप पूरा सिक्किम घूम सकते हैं।
वाराणसी
वाराणसी एक धार्मिक जगह जहां दिल को बहुत सुकुन मिलता है। यहां पर आप बजट के हिसाब से रह सकते हैं, और घूम भी सकते हैं। यहां 1 से 2 दिन तक रुकने का खर्चा सिर्फ 5000- 8000 रुपए तक का है, जिसे आप अपने बजट के अनुसार तय कर सकते है। यहां पर आप बहुत से मंदिरों का आनंद ले सकते हैं। यहां के कुछ प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल इस प्रकार है अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, तुलसी मानसा मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, रामनगर किला और संग्रहालय।
ओरछा
यह मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में स्थित है। ओरछा में ऐतिहासिक मंदिर सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। ओरछा अपने इतिहास के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां पर छुट्टियों में अगर आप घूमने जाते है तो यहां आपको राजा महल, रामराजा मंदिर, फूलबाग, सुंदर महल देखने को मिलेंगें। यहाँ का पैकेज 8000 रुपये से शुरू होता है। जिसमें आप 2 से 4 दिन आराम से घूम सकते हैं।
शिमला
अगर आप उत्तर में पंजाब या दिल्ली में रहते हैं तो शिमला एक शानदार विकल्प है। यहां दो दिन और दो रात का पैकेज लिया जा सकता है। यह टूर पैकेज बहुत आसानी से 5000 रुपयों के अंदर-अंदर हो सकता है। यहां रहना, घूमना और खाना-पीना मिलाकर आराम से इतने पैसों में आप शिमला घूम सकते हैं।
कन्याकुमारी
साउथ इंडिया में बसा कन्याकुमारी बहुत ही अच्छा हिल स्टेशन है। यह त्रिवेंद्रम बस स्टॉप से सिर्फ 85 किलोमीटर ही दूर है। यहाँ आप दक्षिण भारत के व्यंजन का भरपूर आनंद उठा सकते है। यहां आप 10000-12000 रुपए में आराम से 3 से 4 दिन रह सकते हैं। यहां पर घूमने वाली बहुत सी प्रसिद्ध जगह हैं जैसे उदयगिरी का किला, विवेकानन्द स्मारक शिला , पद्मानाभपुरम महल इत्यादि।
तो किस बात का है आपको इंतजार। आज ही बैग पैक करें और निकल चलिए इस किफायती सफर पर।