05 JANSUNDAY2025 2:42:30 PM
Nari

अच्छी सेहत के लिए घर में रखें पॉजिटिव पौधा, बरकत भी रहेगी बेशुमार

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 30 Oct, 2019 02:44 PM
अच्छी सेहत के लिए घर में रखें पॉजिटिव पौधा, बरकत भी रहेगी बेशुमार

देश-विदेश में बैंबू प्लांट को पॉजिटिव एनर्जी का एक बेहतरीन सोर्स माना गया है। बैंबू प्लांट यानि बांस का पौधा। इस पौधे को घर, ऑफिस या फिर अपनी दुकान कहीं पर भी रखा जा सकता है। आइए जानते हैं बैंबू प्लांट के फायदों के बारे में विस्तार से...

बैंबू प्लांट रखने की जगह

बैंबू प्लांट को आप जहां चाहे रख सकते हैं। यह एक इनडोर और आउटडोर प्लांट है। बांस के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरुरत नहीं होती । पूरे साल में यह पौधा केवल 1 से 2 इंच ही बढ़ता है। अगर आपके घर में बांस का पौधा बहुत अच्छे से खिल रहा है, तो इसे बहुत ही शुभ संकेत समझा जाना चाहिए।

खोखलापन है पॉजिटिव एनर्जी की वजह

बांस का पौधा खोखला होने की वजह से इसे घर में रखना काफी शुभ माना जाता है। इसे घर में रखने से पूरे घर का माहौल पॉजिटिव बनता है। जिस तरह बांस का पौधा हमेशा सीधा खड़ा रहता है, उसी तरह इसके आसपास रहने वाले लोग भी जीवन की हर परिस्थिति में पॉजिटिव और बहुत ही स्ट्रांग बनकर अपनी छोटी-मोटी परेशानियों का सामना कर लेते हैं।

Related image,nari

ज्ञान का प्रतीक

बांस का पौधा परम ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इसे घर के स्टडी रुम, बोर्ड मीटिंग रुम और मेडीटेशन रुम में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। स्टडी रुम में बैंबू प्लांट रखने से बच्चों का मन पढ़ाई में अच्छे से केंद्रित होगा।

Image result for outdoor bamboo plants,nari

बैंबू प्लांट लगाते वक्त रखें ये ध्यान

-अगर आप जीवन में खुशियां लाना चाहते हैं तो बैंबू प्लांट की तीन स्टिक लगाएं। 
-धन और समृद्धि पाने के लिए 5 बैंबू स्टिक लगाएं।
-बच्चों के विवाह से जुड़ी परेशानियां दूर करने के लिए 2 बैंबू स्टिक, लाल रिबन के साथ बांधकर लगाएं।

Image result for bamboo plants,nari

तो इस तरह बैंबू प्लांट घर में रखकर आप अपने जीवन की समस्त परेशानियों को दूर कर सकते हैं। 
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News