अनिल अंबानी की गिनती मुंबई के सबसे अमीर लोगों में की जाती है। धीरूभाई अंबानी के बेटे और रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ। इनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रैस टीना मुनिम से हुई और इनके दो बच्चे अनमोल व अनशुल अंबानी हैं। रहन-सहन की बात करें तो अनिल अंबानी 5000 करोड़ रूपयों से बने आलीशान बंगले में रहते हैं। अनिल अंबानी का बंगला 'The Sea Wind' दुनिया के सबसे मंहगे घरों में से एक है और घर की छत पर हैलीपैड बना हुआ है। इन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी के के.सी. कॉलेज से ग्रैजुएशन की और इसके बाद पेन्सिलवेनिया से एम.बी.ए. की पढ़ाई पूरी की। अनिल और टीना अंबानी को आर्ट्स और पेटिंग्स का काफी शौंक है। इसी वजह से उनके बंगले में कई क्रिएटिव चीजें देखने को मिलेंगी। उनके बंगले में एम.एफ. हुसैन सहित कई फेमस आर्टिस्ट्स की पेटिंग्स लगी हैं। खाने के शौकिन अनिल अंबानी ने अपने घर में ही छोटा-सा रैस्टोरेंट टाइप रूम बनाया है।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।