22 DECSUNDAY2024 9:41:31 PM
Nari

अभिषेक और  ऐश्वर्या अब फिर से आएंगे करीब, दोनों को साथ लाने के लिए इस डायरेक्टर ने लिया बड़ा फैसला !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Nov, 2024 11:36 AM
अभिषेक और  ऐश्वर्या अब फिर से आएंगे करीब, दोनों को साथ लाने के लिए इस डायरेक्टर ने लिया बड़ा फैसला !

नारी डेस्क: तलाक की अफवाहों के बीच आज हम अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय से जुड़ी ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे सुन तरह- तरह के दावे करने वालों की बोलती बंद हो जाएगी और उनके फैन खुशी से झूम उठेंगे। खबरों की मानें तो दाेनों जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों मणिरत्नम की एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं।

PunjabKesari
 बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच मतभेदों की खबरें लंबे समय से चल रही है। कपल भी कभी एक साथ स्पॉट नहीं होता है। इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल के अलग होने की खबरों ने लाखों लोगों का दिल तोड़ दिया, कभी इसके लिए अभिषेक की बहन श्वेता और मां जया बच्चन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है तो कभी ये दावे किए गए कि पति-पत्नी के बीच ‘वो’ की एंट्री के कारण ये सब हुआ।

PunjabKesari
इन सब बातों पर ना अभिषेक और ऐश्वर्या ने कोई प्रतिक्रिया दी है। अब ऐसे में बताया जा रहा है कि फेमस फिल्ममेकर मणिरत्नम कथित तौर पर एक नई हिंदी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं और वो इसमें ऐश और अभिषेक को लीड रोल के लिए कास्ट कर सकते हैं। इससे पहले दोनों मणिरत्नम की 'गुरु' फिल्म में काम कर चुके हैं। इस दौरान दोनो की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया था।

PunjabKesari
बता दें कि मणिरत्नम ने दोनों 'रावण' फिल्म में कास्ट किया था, लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं पाई। अगर खबरें सच निकली तो कपल के साथ मणिरत्नम की ये तीसरी फिल्म होगी। फैंस तो यही दुआ कर रहे हैं कि ये सच हो और इस कपल को एक साथ देखने का माैका मिले।
 

Related News