15 OCTTUESDAY2024 9:49:31 AM
Nari

इस हसीना ने खुल्लम खुल्ला किया प्यार का इजहार, बोली- मैं हार्दिक की दीवानी हूं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Aug, 2024 11:06 AM
इस हसीना ने खुल्लम खुल्ला किया प्यार का इजहार, बोली- मैं हार्दिक की दीवानी हूं

नारी डेस्क:  बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं अब तो खेल जगत में भी रिश्ते टूटना और संवरना आम बात हो गई है। इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जिंदगी में कुछ ऐसा चल रहा है जिस पर एक फिल्म आसानी से बन सकती है। नताशा स्टेनकोविकसे और हार्दिक के तलाक को लेकर जहां आज भी फैंस उदास हैं तो वहीं क्रिकेटर की जिंदगी एक बार फिर प्यार से भर गई है। एक हसीना ने हार्दिक से अपने प्यार का इजहार भी कर दिया है।

PunjabKesari

वैसे तो नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम कई सेलेब्स से जुड़ा, जिसमें अनन्या पांडे, सिंगर जैस्मिन वालिया का नाम शामिल था। इस सब के बीच  'प्यार का पंचनामा' फेम इशिता राज. इशिता राज ने हार्दिक पांड्या को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है। उनका कहना है कि वह हार्दिक से प्यार करती हैं और वह उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना एक्ट्रेस को काफी पसंद आता है। 

PunjabKesari
इशिता इस बयान के कारण चर्चाओं में बनी गई हैं। इशिता ने ये भी बताया कि उन्हें हार्दिक पर क्रश है और वो उन्हें बहुत पसंद करती हैं। उन्होंने कहा- 
जब भी वह मैदान पर होते हैं और भारत मुश्किल में होता है, तो हमें उम्मीद होती है क्योंकि हार्दिक वहां हैं। " नताशा स्टेनकोविक के बारे में, इशिता ने कहा- "। हमने साथ काम नहीं किया है, लेकिन उन्होंने फिल्म यारम में एक आइटम नंबर 'बेबी मेरा' किया था। मैं उनसे तब नहीं मिल पाई थी, लेकिन हम एक बार मिले थे क्योंकि हम एक ही एजेंसी में थे। वह बहुत प्यारी लड़की है। काम के मोर्चे पर, इशिता राज को आखिरी बार फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में देखा गया था, जिसमें जस्सी गिल, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पत्रलेखा और इशिता राज मुख्य भूमिकाओं में थे।

PunjabKesari
कुछ दिनों पहले हार्दिक का नाम सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ा था, क्योंकि दोनों की छुट्टियों की तस्वीरें वायरल हुई थीं। उन्हें सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया था, हालांकि उनके रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच, नताशा अपने देश सर्बिया लौट गई हैं, जहां वह हार्दिक से अलग होने के बाद अपने बेटे अगस्त्य के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। 
 

Related News