18 JUNTUESDAY2024 12:00:19 PM
Nari

दुनिया का सबसे बड़ा घर है भारत में, 170 कमरे वाले महल के आगे बकिंघम पैलेस भी लगता है फीका

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Jun, 2024 07:33 PM
दुनिया का सबसे बड़ा घर है भारत में, 170 कमरे वाले महल के आगे बकिंघम पैलेस भी लगता है फीका

यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा घर भारत में है। यह घर भी इंग्लैंड के राजनिवास बकिंघम पैलेस की तरह एक महल ही है, लेकिन इसका एरिया उससे 4 गुना बड़ा है।  इसका नाम लक्ष्मी विलास पैलेस (Laxmi Vilas Palace) है। 1890 में निर्मित, डिजाइनर-वास्तुकार, रॉबर्ट फेलो चिशोल्म ने इस भव्य इमारत को बनाने में बारह साल का समय लिया था।  यह एक भव्य दरबार हॉल सहित लगभग 170 कमरों वाला महल है। यह शानदार लॉन से घिरा वास्तुशिल्प का एक नायाब रत्न है जहां सुंदर संगमरमर के कलश और इतालवी मूर्ति कला से युक्त हरे-भरे बगीचे हैं। 

PunjabKesari
यह अब तक का सबसे बड़ा निजी आवास है और बकिंघम पैलेस के आकार का चार गुना है। निर्माण के समय में यह सबसे आधुनिक सुविधाओं जैसे एलीवेटर और इंटीरियर को बड़े यूरोपीय देश के घर की याद दिलाती है। यह शाही परिवार का निवास है, जो बड़ौदा के निवासियों द्वारा उच्च सम्मान में आयोजित किया जाता है। बड़ौदा (अब वड़ोदरा) के तत्कालीन महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय के शासनकाल (1875-1939) के दौरान शाही निवास के रूप में निर्मित इस भवन को मेजर चार्ल्स मांट द्वारा डिजाइन किया गया था। 

PunjabKesari
महल के विशाल परिसर में मुख्य जमीन के स्तर से नीचे एक बगीचा और एक भव्य गोल्फ कोर्स भी है। इसमें हाल में ‘‘21 गन सल्यूट कॉनकॉर डी'एलीगेंस'' के 10वें संस्करण का आयोजन हुआ। इस दौरान इसके परिसर में 200 से अधिक दुर्लभ ‘विंटेज' कारों का प्रदर्शन किया गया। इसमें कुछ शानदार मशीन भी थीं जो मूल रूप से बड़ौदा राज्य की थीं। भव्य आयोजन ने बड़ौदा के पूर्व शाही परिवार के सदस्यों को भावुक कर दिया जो वर्तमान में प्रसिद्ध महल में रहते हैं। इसे वे विनम्रता से अपना ‘‘घर'' कहते हैं।

PunjabKesari

 राजपरिवार की रानी कही जाने वाली राधिकाराजे गायकवाड़ ने कहा- ‘‘भले ही यह मेरा घर है, लेकिन मुझे लगता है कि लक्ष्मी विलास पैलेस बड़ौदा शहर के दिल में एक गहना है, और भारत में बेहतरीन महलों में से एक है। हम इसे सही स्थिति में बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और यह एक बहुत ही भव्य संरचना है तथा अब भी इसके चारों ओर प्राचीन हरियाली है।'

PunjabKesari
इस पैलेस में फिल्म प्रेम रोग, दिल,ग्रैंड मस्ती और सरदार गब्बर सिंह इत्यादि फिल्मों की शूटिंग हुई है. यह पैलेस टूरिस्टों के लिए सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक खुलता है और सोमवार के दिन बंद रहता है। यहां आपको ना सिर्फ राजसी ठाठ और शाही घरानों की रॉयल लाइफस्टाइल की एक झलक मिलेगी बल्कि आपको देश के कल्चर और हेरिटेज की भी झलक मिलेगी।
 

Related News