22 NOVFRIDAY2024 6:06:37 AM
Nari

Ramadan 2022: रोजा रखने वाली प्रेग्‍नेंट महिलाएं इन बातों को बिल्कुल ना करें Ignore

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Apr, 2022 03:23 PM
Ramadan 2022: रोजा रखने वाली प्रेग्‍नेंट महिलाएं इन बातों को बिल्कुल ना करें Ignore

मुसलमानों के सबसे महत्वपूर्ण और पाक महीने रमजान की शुरुआत हो गई है।  यह वो महीना होता है जब बच्चे से लेकर बूढ़ा हर व्यक्ति रोजा रखकर खुदा की इबादत करता है। इस पूरे महीने  सभी नियमों का पालन करते हुए रोजा रखा जाता है।  सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक के बीच कुछ भी खाने- पीने की इजाजत  नहीं होती। वैसे तो प्रेग्‍नेंट महिलाओ को रोजा ना रखने की छूट होती है लेकिन अगर इसके बावजूद भी कोई रोजा रखना चाहती है ताे उन्हे कई बातों का ध्यान रखना होगा।

PunjabKesari

महिलाओं के लिए यह है छूट


प्रेग्नेंट महिलाओं में खून की कमी या कोई अन्य दिक्कत हो तो हर दिन रोजा रखने से बचें।

अचानक कमजोरी महसूस होने लगे तो प्रेग्नेंट महिलाएं तोड़ सकती हैं रोजा

रोजे के दौरान नहीं हो रही बच्चे के मूवमेंट या पेट में हो रहा है दर्द तो रोजा खोल देना ही सही

 जिन महिलाओं को ब्लड प्रेशर की शिकायत है वह रोजा रखने से बचे

रोजा रखने के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं का वजन कम हो रहा है तो डॉक्टर से लें सलाह

 बहुत ज्यादा प्यास लगन या पेशाब कम या गहरे रंग का होने पर तोड़ा जा सकता है रोजा

रोजा रखते हुए आने लगे ताे तुरंत अपने ब्लड शुगर को कराएं  चेक ।

PunjabKesari

खाने के दौरान बरतें सावधानी


रोजा के रखने के पहले और तोड़ने के बाद तीन से साढ़े तीन लीटर पानी का सेवन रोजाना करें

खजूर, भीगे बादाम जरूर खाएं क्योंकि ये आपको ही नहीं आपके शिशु के लिए भी जरूरी है।

फल और जूस के साथ दूध या दही का सेवन भी जरूर करें

गर्मी ज्यादा होने के कारण अत्यधिक चाय या कॉफी का सेवन न करें

प्रेग्नेंट महिलाओं को हर्बल टी या ग्रीन टी का भी सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए

सेहरी में हाई प्रोटीन डायट के साथ हाई फाइबर डायट लें।

लंबे समय तक भूख से बचने के लिए पनीर, चिकन, मटन, मल्टीग्रेन रोटी खाएं

बहुत मीठा या बहुत तीखा और ऑयली खाना बिलकुल न खाएं।

बहुत अधिक ऑयली या मसालेदार खाने से पेट में जलन, दर्द जैसी समस्या हो सकती है


रोजा रखने से ये होती है परेशानियां


समय से पहले शिशु का जन्म होना

गर्भ में ही शिशु की मौत होना

जेस्टेशनल डायबिटीज होना

नवजात का वजन सामान्य से कम होना

शिशु का शारीरिक विकास ठीक तरह न होना

मस्तिष्क के विकास में परेशानी आना

शारीरिक रूप से कमजोर हो सकती हैं महिलाएं

PunjabKesari


महिला अगर प्रेग्नेंसी में पूरा रोजा करना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपने गायनोकोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए और उनके द्वारा बताई गई सलाह का ही पालन करें। क्योंकि हर महिला या किसी भी व्यक्ति की शारीरिक बनावट अलग-अलग होती है। महिलाओं के अलावा जो लोग बीमारी की स्थिति में भी रोजे रखते हैं, उन्‍हें जांच के लिए खून देने या फिर इंजेक्शन लगवाने की छूट होती है।

Related News