02 NOVSATURDAY2024 11:52:41 PM
Nari

बच्चे के लिए जानलेवा हो सकते हैं Cough Syrup, देने से पहले Parents बरत लें सावधानी

  • Edited By palak,
  • Updated: 17 Jul, 2023 11:35 AM
बच्चे के लिए जानलेवा हो सकते हैं Cough Syrup, देने से पहले Parents बरत लें सावधानी

बच्चे को थोड़ी सी भी खांसी आए तो पेरेंट्स फटाफट उन्हें कफ सिरप दे देते हैं। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स और खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी की डब्ल्यूएचओ भी बच्चे को कफ सिरप देने के लिए मना कर चुका है। कुछ समय पहले अफ्रीका देश के गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत कफ सीरप पीने के कारण हुई थी ऐसे में एक्सपर्ट्स ने बच्चों को इसे न देने की सलाह दी थी। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि बच्चों को कफ सीरप देने के कारण बच्चों को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं....

कफ सिरप पीने से क्या होंगे नुकसान

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, कफ सिरप में डाइएथिलीन और एथिलीन ग्लाइकॉल मौजूद होता है। ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से नुकसान होता है। खांसी की दवा कड़वी होती है ऐसे में इसे कफ सिरप में डाला जाता है लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

बच्चे को हो सकती हैं ये परेशानियां

यदि एक्सपर्ट्स ने बच्चे को कफ सिरप देने को कहा है तो सिर्फ उनके कहे अनुसार ही दें। खुद से कभी भी इसकी मात्रा बढ़ाकर बच्चों को न दें। इससे परेशानी हो सकती है। कफ सिरप ज्यादा पीने से बच्चों को

. दिल की धड़कन बढ़ना
. चक्कर आना
. बेहोशी महसूस होना 

PunjabKesari
. धुंधला दिखना 
. मितली 
. उल्टी 
. नींद आने से दिक्कत
. सिर दर्द 

PunjabKesari

कैसे करें कफ सिरप का इस्तेमाल? 

यदि आप खांसी में बच्चे को सिरप दे रहे हैं तो पहले इस पर लिखी हुई बातों को अच्छे से पढ़ लें। इसके अलावा डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसको खरीदें। दवाई के डिब्बे पर लिखी बातों पर अच्छे से ध्यान दें, डॉक्टर की सलाह लेकर ही सिरप या दवाई लें,डॉक्टर से पूछ कर अपनी डोज बढ़ाएं, हमेशा खुराक को नाप कर ही लें, बच्चे की उम्र के अनुसार उन्हें डोज दें। दवाई देने के बाद यदि बच्चों में कफ सिरप खराब लगने के कोई भी लक्षण दिखते हैं तो उन्हें इसका सेवन बिल्कुल न करवाएं। 

PunjabKesari
 

Related News