22 DECSUNDAY2024 4:52:56 PM
Nari

कड़कती धूप में बच्चे को लेकर जा रहे हैं बाहर तो Parents इन बातों का रखें ध्यान

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 01 May, 2022 12:01 PM
कड़कती धूप में बच्चे को लेकर जा रहे हैं बाहर तो Parents इन बातों का रखें ध्यान

गर्मी के मौसम ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है। कड़कती धूप आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। इन दिनों घर के अंदर रहने की ही सलाह दी जाती है। लेकिन किसी जरुरी काम के कारण यदि आपको बाहर जाना पड़ रहा है तो ऐसे में अापको बच्चे के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा। इस मौसम का असर बच्चे के शरीर पर बहुत ही जल्दी पड़ता है। जरा सी धूप भी बच्चे की स्किन पर रैशेज कर सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने बच्चे को इस कड़कती धूप से बचा सकती हैं...

PunjabKesari

बच्चे के कपड़ों का रखें ध्यान 

जब भी आप बच्चे को अपने साथ बाहर लेकर जा रही हैं तो उसके कपड़ों का खास ध्यान रखें। आप बच्चे को कॉटन के कपड़े ही पहनाएं। इन कपड़ों में बच्चा आरामदायक महसूस करेगा। बच्चे की स्किन पर भी रैशेज नहीं होंगे। कॉटन के कपड़े बच्चों को एक तरह की ठंडक का एहसास करवाते हैं। आप बच्चे को सिर को हमेशा सूती को कपड़े से ढक कर ही बाहर लेकर जाएं ताकि सीधी धूप उन पर न पड़ सके। 

बच्चे को रैशेज से बचाएं

छोटे बच्चों की त्वचा बहुत ही कोमल होती है। उनकी त्वचा पर बहुत ही जल्दी रैशेज होने लगते हैं। आप बच्चे को हमेशा सूती के नैपी पहनाकर ही बाहर लेकर जाएं। बच्चे की नैपी का भी खास ध्यान रखें। नैपी हमेशा सूखी और साफ ही इस्तेमाल करें। बच्चे के जांघों और पेट पर रैशेज की समस्या ज्यादा होती है। रैशेज होने पर बच्चे को क्रीम जरुर लगाएं। गर्मी में पसीने के कारण भी बच्चे को रैशेज हो सकते हैं। 

PunjabKesari

बच्चे को घमौरियों से बचाएं 

गर्मी के मौसम में सैंथेटिक के कपड़े भी बच्चे के शरीर पर घमौरियों जैसी समस्या खड़ी कर सकती हैं। आप बच्चे को हमेशा कॉटन के कपड़े ही पहनाएं। यदि बच्चे के शरीर पर घमौरियां हो जाती हैं तो आप बेबी पाउडर या फिर कोई घमौरियों का पाउडर उसके शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस दौरान आप बच्चे के शरीर की बिल्कुल भी मालिश न करें। जितना हो सके आप बच्चे के शरीर को ठंडा रखने की कोशिश करें। 

PunjabKesari

बच्चे को धूप में न ले जाने का प्रयास करें 

यदि आपका बच्चा बहुत ही छोटा है तो उसे बाहर कड़कती धूप में न लेकर जाएं। आप बच्चे को अंदर ही रखें। बच्चे की त्वचा में  बहुत ही कम मात्रा में मेलानिन पाया जाता है जिसके कारण सूर्य की तेज किरणें उनकी बाल, आंख और त्वचा के लिए नुकसान दायक हो सकती है। इसलिए आप उसे कड़कती धूप में लेकर जाने से परहेज करें। 

बच्चे को पिलाएं ज्यादा से ज्यादा पानी 

यदि आपको इमरजेंसी में बच्चे को बाहर लेकर जाना पड़ रहा है तो आप उसे ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करवाएं। बच्चे के शरीर को हाईड्रेट रखने का प्रयास करें। सूर्य की सीधे किरणें बच्चे के शरीर में से पानी को खींच लेती हैं और उसे डिहाईड्रेशन की समस्या हो सकती है। यदि बच्चा छोटा है तो उसे समय-समय पर दूध पिलाते रहें ताकि उसके शरीर को पोषण मिलता रहे और बॉडी हाइड्रेट रहे। 

PunjabKesari
 

Related News