22 DECSUNDAY2024 9:24:57 PM
Nari

ठोको ताली..! कपिल के शो में 5 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने की वापसी, लोगों ने पूछा- अब अर्चना का क्या होगा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Nov, 2024 02:41 PM
ठोको ताली..! कपिल के शो में 5 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने की वापसी, लोगों ने पूछा- अब अर्चना का क्या होगा

नारी डेस्क:  नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह के बीच खास नाता है। भले ही इन दोनों ने एक साथ काम नहीं किया लेकिन इनका पद एक ही रहा है। कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनका द ग्रेट इंडियन कपिल शो की जज अर्चना से उनकी कुर्सी छिनी जा सकती है। खबरों की मानें तो कभी 'द कपिल शर्मा शो' की जान रहे नवजोत सिंह सिद्धू फिर से शो में जज के तौर पर वापसी कर सकते हैं। ऐसे में लोगों को अर्चना की चिंता सताने लगी है।


दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना ने साल 2019 में रिप्लेस कर दिया था। बताया जाता है कि सिद्धू को पुलवामा आतंकी हमले को लेकर दिए गए बयान के बाद कपिल के शो से हटा दिया गया था। उसके बाद से ही कॉमेडियन कपिल अपने शो की जज को कुर्सी का ताना मारते रहे हैं। अब लगता है कि कपिल की बात सच हो रही है और अर्चना पर पद उनसे छीना जा सकता है।

PunjabKesari
दरअसल हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें  नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे देखा गया। वह जैसे ही शो में एंट्री लेते हैं ऑडियंस खुशी से झूम उठती है। वीडियो में देखा गया कि अपनी आखों के सामने नवजोत सिंह सिद्धू को बैठे देखकर एक बार तो कपिल शर्मा को यकीन नहीं होता, फिर पूर्व क्रिकेटर उनसे कहते हैं- ध्यान से देख मैं नवजोत  हूं. इसके बाद अर्चना पूरन सिंह भागती हुई आती हैं और कपिल से कहती हैं- उन सरदार साहब से बोल दे कि मेरी कुर्सी से उठ जाएं, कब्जा करके बैठ गए हैं।

PunjabKesari
इसके बाद शो में हरभजन सिंह नजर आते हैं. वो कहते हैं- दुनिया कुछ भी कहे किसी के कहने से कोई बुद्धू नहीं बन जाता, कुर्सी पर कोई भी बैठ जाए पर कोई सिद्धू नहीं बन जाता. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू हरभजन को गले लगाते हैं।  शो में कुर्सी को लेकर रस्साकसी देखने को मिलती है। अब बस देखना यह है कि ये कुर्सी किसके हाथ लगती है। 

Related News