चेहरे पर छोटे-छोटे रोमछिद्र यानि 'पोर्स' त्वचा को सांस लेने में मदद करते हैं। मगर जब यही रोमछिद्र बड़े हो जाते हैं तो यह बहुत भद्दे दिखते हैं। बड़े रोम छिद्र के कारण त्वचा पर अधिक ऑयली जमा होने लगता है। साथ ही खुले और ओपन पोर्स में गंदगी भी जल्दी भर जाती है। ऐसे में पिंपल्स, दाग-धब्बे और मुंहासे की समस्या होने से चेहरा समय से पहले बूढ़ा नजर आने लगता है। साथ ही गर्मियों में धूप के संपर्क में आने से सनटैन की समस्या होने लगती है। ऐसे में सिर्फ फेसवॉश करना ही काफी है। इससे बचने के लिए फेसवॉश के बाद टोनर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए नींबू को बेस्ट माना जाता है। ऐसे में आप घर पर ही नींबू की मदद से टोनर बना सकती है। तो चलिए जानते हैं होममेड टोनर बनाने में लगाने का तरीका...
सामग्री-
नींबू- 2
गुलाब जल- 2 से 3 बड़े चम्मच
हल्दी- चुटकीभर
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
विधि-
- टोनर को बनाने के लिए नींबू को धोकर छील लें।
- अब इसे छिलकों के साथ मिक्सी में पीस लें।
- तैयार पेस्ट में गुलाब जल, हल्दी व एलोवेरा जेल डालकर दोबारा पीसें।
- इसे स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें।
टोनर इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले फेसवॉश से चेहरा धो लें।
- उसके बाद टोनर को हिला कर चेहरे पर स्प्रे करें।
- आप चाहे तो इसे कॉटन की मदद से भी लगा सकती है।
- बाद में चेहरे पर क्रीम या लोशन लगाएं।
- रोजाना 3-4 बार इसे यूज करें।
नोट- चेहरे धोने के 3-4 मिनट के अंदर ही टोनर यूज करें।
तो चलिए जानते हैं टोनर यूज करने के फायदे
- इससे खुले व बड़े पोर्स को छोटा होंगे।
- पोर्स पर जमा गंदगी साफ होकर स्किन को सांस लेने में मदद मिलेगी।
- दाग-धब्बे, पिंपल्स, झुर्रियों, झाइयों की समस्या दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आएगा।
- स्किन में जमा एक्सट्रा ऑयल साफ होने में मदद मिलेगी।
- आंखों के पास पड़े काले घेरों को कम करने के लिए कॉटन पर टोनर लगाकर थोड़ी देर आंखों पर रखें।
- स्किन में जलन, खुजली की परेशानी दूर होकर स्किन को ठंडक मिलेगी। ऐसे में चेहरा फ्रेश व खिला-खिला नजर आएगा।
- ब्लैक हेड्स व व्हाइट हेड्स साफ होंगे।
- झुर्रियों से राहत मिलने पर चेहरा जवां नजर आएगा।
- स्किन गहराई से पोषित होगी। साथ ही लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी।
- नींबू ब्लीचिंग का काम करके सनटैन से राहत दिलाएगा। ऐसे में चेहरे की रंगत निखरने में मदद मिलगी।