22 DECSUNDAY2024 9:41:56 PM
Nari

चाबीवाले का बयान आया सामने - दरवाजा खोलने के बाद सुशांत के कमरे में...

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Sep, 2020 04:19 PM
चाबीवाले का बयान आया सामने - दरवाजा खोलने के बाद सुशांत के कमरे में...

सुशांत सिंह राजपूत केस में फिलहाल CBI की जांच जारी है। इस केस में अभी तक सीबीआई कईं लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। सुशांत की बहनों से लेकर सुशांत के पिता तक और रिया के परिवार वालों तक सब के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं अब इसी बीच खबरें आ रही हैं कि सीबीआई ने चाबीवाले से भी पूछताछ की है और अब चाबीवाले का एक हैरान करने वाला बयान सामने आया है। 

PunjabKesari

चाबीवाले ने बताई हैरान करने वाली बातें 

आपको बता दें कि जिस चाबीवाले को सीबीआई ने बुलाया था वो वहीं था जिसे 14 जून को सिद्धार्थ पिठानी ने बुलाया था। दरअसल एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार चाबीवाले ने ये दावा किया है कि सिद्धार्थ ने पहले तो उसे गलत लॉक की फोटो भेजी थी और फिर जब उसने दरवाजा खोला तो उसे अंदर देखने की इजाजत भी नहीं दी गई थी और पेमेंट देकर उसे जाने को कह दिया गया।

PunjabKesari

चाबीवाले को हुआ शक 

सिद्धार्थ के इस रवैए के बाद उस चाबीवाले को शक हुआ कि उसे जल्द ही जाने के लिए क्यों कह दिया गया और तो और उसे अंदर देखने तक की इजाजत नहीं दी गई। खबरें ये भी आ रही हैं कि अब सीबीआई इस केस में और गहराई  से जांच करवा सकती है और सीबीआई ये भी सवाल कर सकती हैं कि आखिर चाबीवाले को कमरे के अंदर क्यों नहीं देखने दिया था। 


 

Related News