पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी के कारण हर एक क्षेत्र के बिजनेस को फर्क पड़ा है। इस महामारी के कारण बहुत से लोग भी बेरोजगार हुए हैं वहीं इसके कारण फैशन इंडस्ट्री पर भी असर देखने को मिला है। खासकर उन कारीगरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है जो छोटे पैमाने पर काम करते हैं।
जहां सेलेब्स इस कोरोना काल में आगे आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फेशन इंडस्ट्री के लिए भी स्टार्स आगे आए हैं और उन्होंने इसके लिए एक ऑनलाइन फंडरेसर प्रोजेक्ट भी शुरू किया है जिसका नाम , ' बरादरी प्रोजेक्ट ' है। यह प्रोजेक्ट पत्रकार नम्रता ज़कारिया द्वारा फाउंड किया गया है और इस प्रोजेक्ट के तहत देश के जाने माने डिजाइनर्स भी इसके हिस्सा बने और सब्यसाची मुखर्जी, तरुण तहिलियानी, अबू जानी और संदीप खोसला, मनीष मल्होत्रा, अनामिका खन्ना, राहुल मिश्रा और लगभग 100 से अधिक डिजाइनरों ने Ensembleindia.com पर डिजिटल बिक्री के लिए अपने कुछ खास डिजाइन डोनेट किए हैं।
हालांकि इसके बारे में इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू मे इसके बारे में जानकारी दी और बताया कि यह प्रोजेक्ट उन कारीगरों के लिए है जिन्हें कभी क्रेडिट नहीं मिला है। शिल्पकारों, बुनकरों और कारीगरों की मदद के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
वहीं अगर मीडियो रिपोर्टस की मानें तो इस प्रोजेक्ट का मुख्य लक्षय उन कारीगरों को बराबर के पैसे देना है जो अपनी रोजी रोटी के लिए घंटों काम करते हैं।
' बरादरी प्रोजेक्ट ' के पीछे का विचार आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देना है ताकि कारीगरों को डिजाइनर्स की तरह एक उद्यमी बनने का मौका मिल सके ताकि वह अपने खुद के काम के लिए सशक्त हो सके। जानकारी के लिए बता दें कि 7 अगस्त से 15 अगस्त तक यह सेल चलेगी और सभी पैसे कारीगरों को दे दिए जाएंगे।