22 DECSUNDAY2024 11:26:21 AM
Nari

कारीगरों के लिए आगे आए इंडियन डिजाइनर्स, शुरू किया उनके नाम पर 'Baradari Project'

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 08 Aug, 2020 06:23 PM
कारीगरों के लिए आगे आए इंडियन डिजाइनर्स, शुरू किया उनके नाम पर 'Baradari Project'

पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी के कारण हर एक क्षेत्र के बिजनेस को फर्क पड़ा है। इस महामारी के कारण बहुत से लोग भी बेरोजगार हुए हैं वहीं इसके कारण फैशन इंडस्ट्री पर भी असर देखने को मिला है। खासकर उन कारीगरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है जो छोटे पैमाने पर काम करते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The Social Welfare of Handlooms and Handicrafts (SWHH) is the only women’s only cluster in Chirala, Andhra Pradesh, a centre for most of the cotton and silk weaving in South India. Not only does this cooperative provide work to women weavers, it also encourages them to participate in exhibitions and sell to local traders. . Awareness camps on thrifts and savings are organised too. But most importantly, family counselling provided to solve disputes at their homes. . The cooperative also organises meetings where women’s health issues are highlighted, especially medical advice on how to avoid hysterectomy. . @kareenakapoorkhan @namratazakaria @ensembleindia @longformgram . #BaradariFashionFundraiser #BaradariForArtisans #KareenaKapoorKhanForBaradari #ShopDonateEmpower #OurBaradariOurBackbone #BridgingtheGap #GivingBack #ResponsibleFashion #CaringForCraftsmen #AnArtisanAnEntrepreneur #EmpoweringKarigars #makingadifference

A post shared by BARADARI (@baradari.india) on Jul 29, 2020 at 9:04pm PDT

जहां सेलेब्स इस कोरोना काल में आगे आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फेशन इंडस्ट्री के लिए भी स्टार्स आगे आए हैं और उन्होंने इसके लिए एक ऑनलाइन फंडरेसर प्रोजेक्ट भी शुरू किया है जिसका नाम , ' बरादरी प्रोजेक्ट ' है। यह प्रोजेक्ट पत्रकार नम्रता ज़कारिया द्वारा फाउंड किया गया है और इस प्रोजेक्ट के तहत देश के जाने माने डिजाइनर्स भी इसके हिस्सा बने और सब्यसाची मुखर्जी, तरुण तहिलियानी, अबू जानी और संदीप खोसला, मनीष मल्होत्रा, अनामिका खन्ना, राहुल मिश्रा और लगभग 100 से अधिक डिजाइनरों ने Ensembleindia.com  पर डिजिटल बिक्री के लिए अपने कुछ खास डिजाइन डोनेट किए हैं। 

PunjabKesari

हालांकि इसके बारे में इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू मे इसके बारे में जानकारी दी और बताया कि यह प्रोजेक्ट उन कारीगरों के लिए है जिन्हें कभी क्रेडिट नहीं मिला है। शिल्पकारों, बुनकरों और कारीगरों की मदद के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। 

वहीं अगर मीडियो रिपोर्टस की मानें तो इस प्रोजेक्ट का मुख्य लक्षय उन कारीगरों को बराबर के पैसे देना है जो अपनी रोजी रोटी के लिए घंटों काम करते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The Social Welfare of Handlooms and Handicrafts (SWHH) is the only women’s only cluster in Chirala, Andhra Pradesh, a centre for most of the cotton and silk weaving in South India. Not only does this cooperative provide work to women weavers, it also encourages them to participate in exhibitions and sell to local traders. . Awareness camps on thrifts and savings are organised too. But most importantly, family counselling provided to solve disputes at their homes. . The cooperative also organises meetings where women’s health issues are highlighted, especially medical advice on how to avoid a hysterectomy. . @kareenakapoorkhan @namratazakaria @ensembleindia @longformgram . #BaradariFashionFundraiser#BaradariForArtisans#KareenaKapoorKhanForBaradari#ShopDonateEmpower#OurBaradariOurBackbone#BridgingtheGap #GivingBack#ResponsibleFashion#CaringForCraftsmen#AnArtisanAnEntrepreneur#EmpoweringKarigars#makingadifference

A post shared by BARADARI (@baradari.india) on Aug 5, 2020 at 3:37am PDT


' बरादरी प्रोजेक्ट ' के पीछे का विचार आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देना है ताकि कारीगरों को डिजाइनर्स की तरह एक उद्यमी बनने का मौका मिल सके ताकि वह अपने खुद के काम के लिए सशक्त हो सके। जानकारी के लिए बता दें कि 7 अगस्त से 15 अगस्त तक यह सेल चलेगी और सभी पैसे कारीगरों को दे दिए जाएंगे।
 

Related News