05 DECFRIDAY2025 7:22:20 PM
Nari

हाल ही में पैरेंट्स बने Justin और Hailey अब ले रहे है तलाक, चौंकाने वाली वजह आई सामने

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 06 Feb, 2025 03:09 PM
हाल ही में पैरेंट्स बने Justin और Hailey अब ले रहे है तलाक, चौंकाने वाली वजह आई सामने

नारी डेस्क: दुनियाभर को अपने गानों और म्यूजिक से दीवाना बनाने वाले कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर की पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जस्टिन और उनकी पत्नी हैली बाल्डविन के रिश्ते में तनाव आ गया है, और अब तलाक की अफवाहें उड़ी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि हैली के उनसे 2600 करोड़ की एलिमनी लेने का दावा किया जा रहा है। जस्टिन और हैली ने 2018 में शादी की थी और अब 7 साल बाद उनके तलाक लेने की वजह काफी चौंकाने वाली है।

शादी के सात साल बाद तलाक की खबरें

जस्टिन और हैली ने 2018 में शादी की थी और दोनों का एक बेटा, जैक ब्लूस बीबर, जो अब छह महीने का है। बेटे के जन्म के कुछ महीने बाद दोनों के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, इस बारे में न तो जस्टिन और न ही हैली ने कोई पुष्टि की है।

PunjabKesari

क्या है तलाक के पीछे की वजह ?

रिपोर्ट्स में ये भी लिखा जा रहा है कि तलाक लेने का फैसला हैली की तरफ से लिया गया है, क्योंकि वो जस्टिन की आदतों से परेशान हैं। जस्टिन को नशे की आदत है, जब उन्होंने हैली से शादी की थी, तब उन्होंने अपनी बीवी को ये विश्वास दिलाया था कि वो नशे से दूर रहेंगे। लेकिन जस्टिन ने अपना वादा तोड़ दिया, उनकी इस आदत से हैली परेशान हो गई हैं। उनके नशे के बाद का रवैया भी हैली को पसंद नहीं आ रहा है।

बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं हैली

बता दें जस्टिन और हैली अगस्त 2024 में माता-पिता बने। ये खुशी उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी.हैली अब अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। जस्टिन की आदतों को देखते हुए वह बच्चे की पूरी कस्टडी के लिए अर्जी भी दे सकती हैं। इस कारण ही हैली बड़ी एलिमनी की डिमांड कर रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

रिश्ते की शुरुआत और उतार-चढ़ाव

जस्टिन और हैली का रिश्ता 10 साल पहले, 2015 में शुरू हुआ था। उस समय जस्टिन 21 साल के थे और हैली 19 साल की। हालांकि, यह रिश्ता पहले ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों ने एक साल बाद एक-दूसरे से मिलना बंद कर दिया। कुछ साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से फिर से संपर्क किया और यह यकीन किया कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली।

PunjabKesari

इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह बात जस्टिन और हैली के फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली है।

Related News