25 JANSATURDAY2025 12:20:34 AM
Nari

श्वेता बच्चन की सामने आई करतूत तो भड़के यूजर्स ने कहा- पहले अपनी थाली के छेद बंद करें

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 17 Sep, 2020 05:44 PM
श्वेता बच्चन की सामने आई करतूत तो भड़के यूजर्स ने कहा- पहले अपनी थाली के छेद बंद करें

इस बात में तो कोई शक नहीं कि सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद इंडस्ट्री दो भागों में बंट गई हैं। हाल ही में बॉलीवुड की छवि बिगाड़ने को लेकर जया बच्चन ने खरी खोटी सुनाई थी जिसके बाद एक तरफ स्टार्स जहां जया जी के सपोर्ट में आए तो वहीं दूसरी तरफ कईं लोगों ने जया जी के खिलाफ भी अपनी आवाज उठाई। 

जया बच्चन का गुस्सा उन्हीं पर पड़ा भारी 

दरअसल, रवि किशन ने कहा था ,' भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत काफी ज्यादा है। कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे...मगर जया ने रवि किशन की इसी बात को लेकर सांसद में बयान दिया और कहा,  'कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।' अब हाल ही में जया बच्चन का यही गुस्सा उनपर भारी पड़ गया है। दरअसल जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी यूजर ने शेयर किया... शेयर की गई वीडियो किसी बॉलीवुड पार्टी की है लेकिन इसमें सब की नजर लड़खड़ाती श्वेता पर पड़ी...

नशे में धुत श्वेता बच्चन की वीडियो हुई वायरल

वीडियो में श्वेता किसी होटल से बाहर से आ ही हैं। इस वीडियो में जोया अख्तर भी खड़ी दिखाई दे रहीं हैं। यह वीडियो सामने आते ही लोगों ने जया बच्चन को अपने निशाने पर ले लिया है औऱ वह जमकर बच्चन परिवार को खरी खोटी सुना रहे हैं। चलिए जानते हैं कैसा यूजर्स निकाल रहे हैं बच्चन फैमिली के लिए अपना गुस्सा...

 

यूजर्स ने जया पर निकाला जमकर गुस्सा 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अमिताभ रेखा से सेट थे..बहू विवेक व सलमान से... बेटी ड्रग्स के नशे में धुत रहती है और थाली में छेद रवि किशन कर रहे हैं ऐसे कैसे जया आंटी बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है... जया बच्चन ...सलमान की जूठन घर में लेकर आईं तब बदनामी नहीं हुई थूकता है भारत जया पर... 

PunjabKesari

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, जया जी #श्वेता...ये आपकी घर की लक्ष्मी हैं...अगर आपके शब्दकोश में कुछ बचा हैं तो दो शब्द इनके बारे में भी कह दीजिए...आज की जनता जागरुक है...अंदर क्या होता हैं, बाहर उससे पहले दिखता हैं...

PunjabKesari

अन्य यूजर्स ने लिखा- यह पूरा परिवार नशेड़ी हैं यह खुद भी खाती हैं और यह बोल रही है जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हो...अरे छेद तो तुम जनता के दिलों में कर रहे हो...कंगना का घर टूटा एक शब्द नहीं निकला सुशांत जान से गया एक शब्द नहीं निकला कितने बेवड़े और नामर्द हो तुम लोग जो तुम सच नहीं बोल पा रहे हो...

PunjabKesari

जबकि दूसरे यूजर्स ने गुस्से में कमेंट किया- बूढ़ियां...बेटी को संभाल बहू को संभाल... दोती को संभाल थाली के साथ कहीं यहां छेद गहरे ना हो जाए क्योंकि नशेड़ियों को तुम पाल रही हो...

PunjabKesari

वहीं कुछ ने श्वेता और ऐश के बीच को लेकर भी बातें की...यूजर्स ने लिखा- पैसा कमाने के लिए बहू, बेटियों की छाती से दुपट्टे गिरवा के कहते हैं कजरा रे कजरा रे ...ऐसे होते हैं बॉलीवुड घराने के इज्जतदार लोग...

PunjabKesari

गुस्से में भड़के यूजर्स ने तो यहां तक कह डाला- सांसद में जया बच्चन ने सदन में ड्रग बयान दिया जिससे महाराष्ट्र में बैठी गुंडाराज ठाकरे ने मुंबई में अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी, ऐसे लोगों को सुरक्षा मिल रही हैं, जया की लड़की श्वेता बच्चन ड्रग्स लेती हैं...इसको बचाने निकली ये जया...जितना बचाना है बचा लो ये दुनिया नहीं छोड़ेगी...

वहीं एक ने लिखा...कुछ लोग बॉलीवुड का कर्ज उतारने की बात कह रहे हैं। वह देश के लोगों का कर्ज कब उतारेंगे, जिन्होंने उन को इतना बड़ा बना दिया। 

अफसोस तो इस बात का है कि बॉलीवुड के इन रंगीन मिजाजी कुकर्मी भांडों को लोगों ने अपना आदर्श बना दिया और सरकारों को इनको सेलिब्रिटीज के रूप में प्रस्तुत किया।

PunjabKesari

जया पर गुस्सा निकालते हुए एक यूजर ने कहा...रिया जो भट्ट को बाप बोल रही थी फिर उसी बाप से पाप कर रही थी...जया जी ये तो बदनामी वाली कोई बात नहीं है ना। फिल्मी दुनिया में ये सब तो आम बात हैं फिर आप भी तो...समझ गए ना? 

PunjabKesari

जया बच्चन जी पहले अपनी बेटी का वीडियो देखों...उसके बाद शिवसेना की तारीफ करो...आपकी बेटी नशेड़ी है...हो सकता है बेटा भी ऐसा हो...अपने घर के अंदर झांककर देखों...फिर MP रवि किशन को और कंगना रनौत को बोलना...वेरी बैड...

ये बॉलीवुड स्टार है इन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता...कल तक जया बच्चन अंधों के लिए माता समान थी आज कुछ अंधभक्त बूढ़ियां होने लगी हैं। 

आपकी अपनी थाली में छेद है....जया जी पहले अपनी थाली के छेद बंद कर लीजिए...फिर दूसरों को नसीहत दीजिए। 

अच्छा इसलिए जया चाची को रवि किशन ही की बात मिर्ची के जैसे लगी...तनीक देख लीजिए चाची अपनी लड़की को...जो कभी अपने ससुर में नहीं बसी...इतने रंगीन मिजाज जो हैं। 

तो भई, ये सब तो यूजर्स की जया बच्चन के प्रति नाराजगी थी...लेकिन आपको जया के बारें में क्या कहना है...हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।

Related News