05 DECFRIDAY2025 3:20:13 PM
Nari

हाई हील्स ना दिलाने पर पति के खिलाफ थाने पहुंच गई पत्नी, ये खबर पढ़ आप भी पकड़ लेंगे माथा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Feb, 2025 04:27 PM
हाई हील्स ना दिलाने पर पति के खिलाफ थाने पहुंच गई पत्नी, ये खबर पढ़ आप भी पकड़ लेंगे माथा

नारी डेस्क: पति- पत्नी के बीच लडाई होना तो आम बात है कई बार तो छोटी- छोटी बात को लेकर भी दोनों के बीच मनमुटाव हो जाता है। पर क्या आपने कभी सुना है कि एक सैंडल को लेकर किसी का तलाक हो जाए। अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसी ही अजीबोगरीब खबर बताने जा रहै हैं जिसे सुन कोई भी अपना माथा पकड़ ले।

 

यह भी पढ़े:  पहली बार राष्ट्रपति भवन में होगी शादी, इस दुल्हन के लिए यहां आएगी बारात


प्यार के शहर आगरा से बेहद ही अजीब मामला सामने आया है। आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हाई हील वाली सैंडल ना दिलाने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और नौबत तलाक तक पहुंच गई। दरअसल कपल की शादी 2024 में हुई थी। महिला को हाई हील्स के सैंडल पहनने का बेहद शोक था। शादी के बाद उसने अपने पति से ऊंची हील वाली सैंडल लाने की मांग की थी मगर पति नहीं लेकर आया।

 

यह भी पढ़े: आसान नहीं है जुड़वा बच्चों की मां होना


बताया जा रहा है कि ऊंची हील वाली सैंडल पहनने से वजह से पत्नी गिर गई और उसके चोट लग गई, बस इसी कारण पति नहीं चाहता कि वह इसे पहने, पर पत्नी है कि मानने के लिए तैयार ही नहीं। वह बार- बार सैंडल की मांग करती रही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच इतना झगडा हो गया कि पत्नी घर छोडकर मायके चली गई। इतना ही नहीं वह पति की शिकायत देेने पुलिस के पास चली गई और तलाक की मांग करने लगी।   फिलहाल परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसलिंग की गई और दोनों को समझाकर राजीनामा करवा दिया गया है

Related News