23 DECMONDAY2024 2:15:05 AM
Nari

Ex गर्लफ्रेंड  सोमी अली ने सलमान खान काे बताया बदमाश, सुशांत सिंह को लेकर भी खोल दिया राज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Nov, 2024 04:38 PM
Ex गर्लफ्रेंड  सोमी अली ने सलमान खान काे बताया बदमाश, सुशांत सिंह को लेकर भी खोल दिया राज

नारी डेस्क:  90 के दशक में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ डेटिंग करने वाली अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोमी अली का कहना है कि उनकी पूर्व प्रेमिका के रूप में जाना जाना उनके लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। सोमी अली लंबे समय से सलमान खान पर गंभीर आरापे लगा रही हैं, अब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

PunjabKesari
आईएएनएस से विशेष बातचीत में सोमी अली ने सलमान के साथ अपने दिनों, बॉलीवुड के साथ अपने रिश्ते, अपने एनजीओ 'नो मोर टियर्स', अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम आदि के बारे में बात की। जब उनसे पूछा गया कि, "क्या सलमान खान के साथ उनके उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते से कोई फायदा हुआ है, जैसे कि पहचान में बढ़ोतरी, क्योंकि आज भी उन्हें अक्सर सलमान की पूर्व प्रेमिका के रूप में पहचाना जाता है"? सोमी ने इसके जवाब में कहा- "यह मेरे लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। मैंने अमेरिका में इतना अच्छा काम किया है और इतना कुछ हासिल किया है, फिर भी लोग मुझे सलमान की पूर्व प्रेमिका के रूप में पहचानते हैं।" 

PunjabKesari
अली ने आगे कहा- "सलमान खान इस दिसंबर में 59 या 60 साल के हो जाएंगे, फिर भी वह खेल के मैदान या हाई स्कूल के बदमाश की तरह व्यवहार करते हैं, अपनी असुरक्षाओं के कारण दूसरों को परेशान करते हैं। वह लोगों से कहते रहते हैं कि मुझसे बात न करें।" सोमी ने उन्होंने सलमान खान के साथ अपने संबंधों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा- "उनका एक पैटर्न है - सात साल की खुजली। महिलाएं आमतौर पर उनके असली रूप को जानने से पहले सात साल तक उनके साथ रहती हैं।

PunjabKesari
वहीं रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन के दौरान जब सोमी से पूछा गया, 'सुशांत सिंह मामले के बारे में आप क्या सोचती हैं? इसके जवाब में उन्होंने लिखा-  'उनकी हत्या की गई थी और इसे आत्महत्या का नाम रूप देने के लिए बदल दिया गया था। एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता से पूछिए, जिन्होंने उनकी अटॉप्सी रिपोर्ट बदली। क्यों?' इससे पहले जब सुशांत की मौत हुई थी, तब भी सोमी ने कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि सुशांत ने सुसाइड किया है। अब देखना यह है कि सोमी का ये बयान क्या तूफान लाता हैं7
 

Related News