08 APRTUESDAY2025 4:20:22 PM
Nari

Celebrity Masterchef छोड़ने के लिए दीपिका कक्कड़ ने लोगों को बनाया बेवकूफ, इस तरह पकड़ी गई चोरी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Mar, 2025 09:57 AM
Celebrity Masterchef छोड़ने के लिए दीपिका कक्कड़ ने लोगों को बनाया बेवकूफ, इस तरह पकड़ी गई चोरी

नारी डेस्क: : टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़  को कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में बनी हुई हैं। हालांकि फैंस उस समय निराश हो गए जब दीपिका ने शो को बीच में छोड़ दिया। वैसे तो उन्होंने इस फैसले की वजह चोट लगना बताई है लेकिन लोगों ने उनकी झूठ पकड़ा लिया और इसके बाद उन्हें खूब खरी-खौटी सुनाई गई।

PunjabKesari
दीपिका का कहना है कि कंधे की चोट  के कारण वह अपना हाथ हिला भी नहीं पा रही थी, ऐसे में उन्हें ये शो छोड़ना पडेगा। ऐसे में कुछ नेटिजन्स ने गौर किया कि शो छोड़ने के तुरंत बाद वह अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ छुट्टियां मनाने निकल गईं। एक Reddit यूजर ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि दीपिका ने हाथ में तेज दर्द होने का दावा किया था, लेकिन अगले ही दिन वह अपने बच्चे को गोद में लेकर घूम रही थीं और घर के काम कर रही थीं।

PunjabKesari

ये पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने दीपिका की क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा-  'बिग बॉस के दौरान एक कंटेस्टेंट ने कहा था कि दीपिका कच्चा खाना बनाती हैं, मगर वो  किसी को किचन में नहीं जाने देती।'  किसी ने लिखा-, 'मुझे लगता है कि उन्होंने अपने एक महीने के फेस्टिवल एपिसोड के बाद शो छोड़ दिया है और अब घर बैठे व्लॉग से वह इतनी कमाई कर रही हैं तो क्या वह एक शो का तनाव लेंगी.. टीवी अब उसके लिए इतिहास है।'

PunjabKesari

ट्रोलिंग के बाद दीपिका ने अपने व्लॉग में इसे लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा- फेस्टिवल एपिसोड के दौरान उनके कंधे में तेज दर्द शुरू हुआ, जो दवा लेने के बावजूद कम नहीं हुआ। जांच के बाद पता चला कि उन्हें लिम्फ नोड्स की समस्या है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा था। खबरों की मानें ताे दीपिका कक्कड़ 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से हर हफ्ते 2.3 लाख रुपये कमा रही थी, अब लोग इस बात से हैरान हैं कि उन्होंने झूठ क्यों बोला?

Related News