10 MAYFRIDAY2024 3:43:25 AM
Nari

देबिना बनर्जी ने Breast Feeding एक्सपीरियंस पर की बात, कहा- ब्रेस्टफीडिंग करवाना है टफ

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 06 Jan, 2023 02:24 PM
देबिना बनर्जी ने Breast Feeding एक्सपीरियंस पर की बात, कहा- ब्रेस्टफीडिंग करवाना है टफ

एक औरत के लिए मां बनना जिंदगी के एक खूबसूरत पलों में से एक होता है। हाल ही में अपनी दूसरी बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने मां बनने का खूबसूरत अनुभव को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। देबिना बनर्जी की दो बेटियां हैं- लियाना और निनुदी। देबिना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल जो 'देबिना डिकोड्स' के नाम से है, पर एक ब्लॉग शेयर किया है। इसमें उन्होनें अपनी दूसरी प्रेग्रेंसी के पूरे सफर का अनुभव शेयर किया। देबिना ने अपनी दोनों बच्चियों कि डिलीवरी के बाद अपनी ब्रेस्टफीडिंग को लेकर अनुभव शेयर किया है। देबिना ने बताया कि 'जब मुझे पहला बच्चा हुआ तो मैं ब्रेस्टफीडिंग नहीं करवा पाती थी, क्योंकि दूध ही नहीं होता था।वहीं  दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ब्रेस्टफीडिंग करवाती थी, क्योंकि इतना दूध होता था कि मेरी बेटी का पेट भर जाए'।

PunjabKesari

ब्रेस्टफीडिंग पर देबिना बनर्जी ने कही ये बात

देबीना के मुताबिक 'लोग कहते हैं कि मां का दूध बच्चों के लिए बहुत अच्छा होता है। यह बात 100 प्रतिशत सच है लेकिन, अगर किसी मां के ब्रेस्ट में पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं आ रहा है तो इसमें ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि दूध होना न होना, ये आपकी लाइफस्टाइल और खानपान पर निर्भर करता है। 

ब्रेस्टफीडिंग और फॉर्मूला मिल्क पर क्या बोलीं देबिना बनर्जी

देबिना कहती हैं कि मार्केट में कई तरह के फॉर्मूला मिल्क मिल रहे हैं। इसे पीने वाले बच्चे भी हेल्दी और मजबूत होते हैं। इसका उदाहरण मेरी बड़ी बेटी लियाना ही है। अपनी दूसरी बेटी के बारे में बात करते हुए देबिना कहती हैं कि मेरा ब्रेस्टफीडिंग का अनुभव काफी अलग रहा है। मेरी बड़ी बेटी के जन्म के बाद मेरे ब्रेस्ट में बिल्कुल भी दूध नहीं आता था। वहीं दूसरी बेटी के जन्म के वक्त मेरा ब्रेस्टफीडिंग अनुभव काफी अच्छा था। मैं आराम से अपनी छोटी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग करवाती थी और साथ ही मेरे ब्रेस्ट में इतना मिल्क होता है कि मेरी बच्ची का आराम से पेट भर जाए। 

PunjabKesari

ब्रेस्टफीडिंग को लेकर देबिना का खुलासा

देबीना ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म को लेकर कहा, 'जब मेरे ब्रेस्ट में इतना मिल्क बनता था कि मेरी बेटी का पेट भर जाए तो मुझे बड़ी खुशी होती थी। मुझे एक बात की खुशी थी कि बच्चे के खाने को लेकर टेंशन नहीं होती थी। बच्चों के एक समय तक मां का दूध मिलें इसके लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल और खानपान में काफी कुछ बदलाव करने पड़ते हैं।'

ब्रेस्टफीडिंग करवाना बेहद टफ है

जब बच्चा अपनी मां का दूध पीना शुरू करता है तो वह पूरी प्रकिया बेहद  मुश्किल से भरी होती है। जब शुरुआत में आप बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग शुरू करते हैं तब निप्पल में बहुत दर्द होता है। साथ ही आपको एक लंबे समय तक बैठना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ ज्यादा देर बैठे रहने के कारण आपके कमर में दर्द भी होने लगता है। देबिना कहती हैं कि 'अगर मैं आपसे अपने अनुभव शेयर करूं तो मैं जब अपनी बेटी को दूध पिलाती थी। उस वक्त मुझे अपनी पीठ के दाहिनी ओर तेज दर्द का एहसास होता था, साथ ही जब बच्चा सीधे ब्रेस्ट से दूध पीता है तो यह समझना मुश्किल होता है कि उसका पेट भरा है या नहीं'।

PunjabKesari

ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली औरतें अपने खाने पीने का ध्यान रखें

देबिना कहती हैं कि जो भी माएं अपने बच्चों के दूध पिलाती हैं वह अपने खाने का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें। वहीं जब दूसरी बेटी के जन्म के बाद जब डॉक्टर को पता चला कि मैं अपनी बेटी को खुद का दूध पिला रही हूं, तो उन्होंने सुझाव दिया कि मैं दो सप्लीमेंट्स - आयरन और कैल्शियम जरूर लूं। क्योंकि यदि आप कैल्शियम नहीं लेती हैं, तो आप बच्चे के लिए जो दूध पैदा कर रही हैं, वह आपकी हड्डियों से कैल्शियम खत्म कर देता है, जिससे आप कमजोर हो जाते हैं और आपके शरीर में कई तरह के मिनरल्स की कमी हो जाएगी।

PunjabKesari

ब्रेस्ट मिल्क को लेकर क्या है मिथ

आखिर में देबिना कहती हैं कि ब्रेस्ट मिल्क को लेकर कई तरह के मिथ भी है।  सबसे आम धारणा यह है कि अगर आपको ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाना है तो साबूदाना खाना चाहिए। मैंने अपने डॉक्टर और लैक्टेशन स्पेशलिस्ट से इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा वास्तव में ऐसा कुछ नहीं होता है। कुछ चीजें हैं जो सच में ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाता है, वह है- जीरा पानी और गोंद के लड्डू, अगर आप बादाम या खजूर से गोंद का लड्डू बना सकती हैं तो वह भी ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने में सहायता करता है। 


 

Related News