23 DECMONDAY2024 5:51:27 AM
Nari

DIY: अदा शर्मा ने बनाया पुराने मोजे से मास्क, शेयर किया Tutorial

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Apr, 2020 05:08 PM
DIY: अदा शर्मा ने बनाया पुराने मोजे से मास्क, शेयर किया Tutorial

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर कोई एक ही सलाह दे रहा है कि हमें मास्क पहनना चाहिए यां हाथों को बार-बार सेनेटाइज करना चाहिए अब ऐसे में हम कई वीडियोज भी देखते है जहां घर पर ही मास्क बनाने के कई तरीके बताए होते है अब ऐसे में एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने फैंस को मास्क बनाने का एक अनोखा तरीका बताया है। उन्होंने मास्क बनाना सिखाया लेकिन वो भी किसी कपड़े या टीशर्ट से वही बल्कि पुराने मोजे से, जिसका ट्यूटोरियल भी उन्होंने शेयर किया।

 

अदा ने इस मास्क को बिना किसी सिलाई के तकरीबन एक ही मिनट में तैयार कर लिया साथ ही वह लोगों से ये अपील भी कर रही है कि वह बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें और अगर बाहर जाना भी पड़ता है तो मास्क जरूर पहने और अगर मास्क नही है तो आप घर पर उसे बना लें।

Related News