दुनियाभर में जहां कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे हैं वहीं आए दिन कुदरत भी अपने कई खूबसूरत नजारे दिखा रही है। इन खूबसूरत दृश्यों को देखकर इंसान को एहसास हो रहा है कि वो इस सबको तो भूल ही गया था। लॉकडाउन के वजह से प्रदूषण से जहां लोगों को छोटे-छोटे शहरों से घर बैठे ही खूबसूरत नजारों को देखने का मौका मिल रहा है वहीं आज आसमान में भी कुछ ऐसा होने वाला है, जिसका लोग सदियों से इंतजार कर रहे थे।
वायरस के इस कठिन दौर में आज लोगों को एक खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। दरअसल, बुधवार से लेकर 28 मई तक रोज सूर्योदय से 2 घंटे पहले ही हो जाएगा। सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी लोग इस खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, बस सुबह थोड़ी जल्दी जागना होगा। यह खूबसूरत नजारा है ‘टूटते तारे’ का दृश्य।
टूटते तारे का दृश्य तब दिखाई देता है जब क्षुद्रग्रह के धूल के कण पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते हैं। इस दौरान यह दृश्य किसी तारे के टूटने जैसा होता है इसलिए इसे आम भाषा में ‘टूटता तारा’ भी कहते हैं।
यह दृश्य हर साल दिखाई देखता है जिसे ‘एटा एक्वारिड्स’ भी कहते हैं। यह दृश्य बुधवार को पूर्णिमा से दिखाई देना शुरू होगा और 28 मई तक आसमान में इस तरह के नजारे समय-समय पर दिखाई देते रहेंगे। प्लैनेटरी सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीएसआई) के निदेशक एन श्री रघुनंदन कुमार ने कहा कि यह दृश्य 28 मई तक सक्रिय रहेगा और लोग सूर्योदय से पहले इस नजारे को देख सकते हैं।