05 NOVTUESDAY2024 11:14:04 AM
Nari

Vaishakh Purnima: बुद्ध पूर्णिमा के दिन भूलकर भी ना करें ये 8 काम

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 May, 2021 12:12 PM
Vaishakh Purnima: बुद्ध पूर्णिमा के दिन भूलकर भी ना करें ये 8 काम

बुद्ध पूर्णिमा यानि वैशाख पूर्णिमा हिंदू धर्म में काफी महत्व रखती है क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का भी जन्म हुआ थआ। वहीं, यह तिथि मां लक्ष्मी को भी अति प्रिय है। मान्यता है कि इस दिन किए दान-पुण्य करने से शुभ फल मिलता है। हालांकि इस दिन बहुत-सी बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है। चलिए आपको बताते हैं कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं...

बुद्ध पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त

बुद्ध पूर्णिमा या वैशाख पूर्णिमा तिथि- 26 मई 2021
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 25 मई 2021, रात 8:29 मिनटॉ
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 26 मई 2021, शाम 4:43 मिनट तक 

PunjabKesari

वैशाख पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये काम

1. सुबह उठकर स्नान केरं और उपवास रखें। रात के समय फूल, धूप, दीप, अन्न, गुड़ से चंद्र देव की पूजा करके जल से भरा एक घड़ा व पकवान किसी गरीब को दान दें। ध्यान रखें कि घड़ा भरते समय यमराज का स्मरण जरूर करें। ऐसा घड़ा व स्वादिष्य पकवान दान करने से 100 गाय दान करने जितना पुण्य मिलता है।

2.  मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदि जैसे गंगा में स्नान करने से पाप और दोष नष्ट हो जाते हैं। ऐसा नहीं कर सकते तो घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर लें।

3. पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी वास करती है इसलिए सुबह स्नान करने के बाद पीपल पर दूध या मीठाजल चढ़ाएं।

4. मां लक्ष्मी को मिश्री, खीर का भोग लगाएं। मान्यता है कि इससे धन वैभव की प्राप्ति होती है।

5. मुख्य द्वार पर स्वस्तिक या रंगोली बनाएं और पूरे घर में गंगाजल छिड़कें।

PunjabKesari

भूलकर भी ना करें ये काम

-देर तक सोने से बचें क्योंकि इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
-पूर्णिमा के दिन काले, नीले रंग के कपड़े ना पहनें।
-ध्यान रखें कि इस दिन घर और आसपास गंदगी ना फैली हो।
-साथ ही इस दिन शारीरिक संबंध बनाने से भी बचें। साथ ही घर में सुख-शांति बनाए रखें।
-इस दिन जुआ खेलना और मांस-मदिरा का सेवन पाप के समान होता है इसलिए इन कामों से भी बचें।
-झूठ ने बोलें और किसी को भी अपशब्‍द न बोलें। किसी की निंदा करने से भी बचें क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी।
- बाल, नाखून या शेविंग करना भी इस दिन वर्जित माना गया है।
- बुजुर्गों का अपमान ना करें क्योंकि इससे परिवार को पितरों के क्रोध का सामना कर पड़ सकता है।

इन बातों का पालन करेंगे तो मां लक्ष्‍मी आपके घर जरूर पधारेंगी और इससे घर में धन की भी कोई कमी नहीं होगी।

Related News