20 APRSUNDAY2025 6:17:55 PM
Nari

याददाश्त हो रही कमजोर? इस विटामिन की कमी से बन सकते हैं भूलने की बीमारी के शिकार

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 15 Apr, 2025 01:09 PM
याददाश्त हो रही कमजोर? इस विटामिन की कमी से बन सकते हैं भूलने की बीमारी के शिकार

नारी डेस्क: क्या आप जानते हैं कि विटामिन्स की कमी न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ बल्कि मेंटल हेल्थ पर भी नेगेटिव असर डाल सकती है? अगर आप चीजों को भूलने लगे हैं, लोगों के नाम याद नहीं रहते या किसी बात को याद रखना मुश्किल हो रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में किसी जरूरी विटामिन की कमी है। आइए, कौन से विटामिन की कमी से याददाश्त होती है कमजोर।

ये है वो विटामिन

विटामिन बी12 का हमारे शरीर में एक महत्वपूर्ण योगदान है। यह हमारे ब्रेन और नर्वस सिस्टम की सेहत को बनाए रखने में मदद करता है। विटामिन बी12 की कमी से न केवल शारीरिक कमजोरी होती है बल्कि मानसिक स्थिति पर भी इसका असर पड़ता है, जैसे कि याददाश्त में कमी, ध्यान केंद्रित करने में समस्या और मानसिक थकावट।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: 30 की उम्र के बाद दिखना है जवां? तो Diet में शामिल करें ये सुपरफूड्स

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

याददाश्त में कमी: अगर आप चीजों को भूलने लगे हैं, तो यह विटामिन बी12 की कमी का संकेत हो सकता है।

ध्यान केंद्रित करने में समस्या: ध्यान लगाने में कठिनाई या मानसिक थकावट महसूस होना।

फोकस न कर पाना: काम पर ध्यान नहीं लगाना या किसी चीज को पूरी तरह से समझने में कठिनाई होना।

थकान और कमजोरी: शरीर में लगातार थकावट महसूस होना, जो आराम करने के बाद भी ठीक न हो।

हाथ-पैर में झुनझुनी: खासकर हाथों और पैरों में झुनझुनी या सुन्न महसूस होना।

सांस लेने में कठिनाई: शारीरिक गतिविधि करते समय सांस चढ़ना या सांस लेने में दिक्कत होना।

मूड स्विंग्स: अचानक मूड में बदलाव आना, जैसे डिप्रेशन या चिड़चिड़ापन महसूस होना।

विटामिन बी12 की कमी का इलाज

अगर आपको लगता है कि आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो सकती है, तो आपको इसे जल्द से जल्द सही करने की कोशिश करनी चाहिए। आप विटामिन बी12 से भरपूर भोजन और सप्लीमेंट्स का सेवन कर सकते हैं। विटामिन बी12 के प्रमुख स्रोतों में शामिल हैं मांसाहारी भोजन मांस, मुर्गा, मछली, अंडे, डेरी उत्पाद दूध, दही, पनीर, विटामिन बी12 सप्लीमेंट्स, अगर आपको अपनी डाइट से पर्याप्त विटामिन बी12 नहीं मिल रहा, तो डॉक्टर के निर्देश पर सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं।

PunjabKesari

डॉक्टर से संपर्क करें

अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो विटामिन बी12 की कमी की संभावना को नजरअंदाज न करें। आपको तुरंत अपना चेकअप करवा लेना चाहिए ताकि सही इलाज और आहार की योजना बनाई जा सके। विटामिन बी12 की कमी को समय पर ठीक कर लिया जाए, तो आप अपनी मानसिक और शारीरिक सेहत को बेहतर बना सकते हैं।

विटामिन बी12 की कमी का समय रहते इलाज करना जरूरी है क्योंकि यह न केवल आपकी शारीरिक बल्कि मानसिक सेहत को भी प्रभावित कर सकता है।


 

Related News