22 DECSUNDAY2024 2:02:45 PM
Nari

मलाइका की ड्रेस देख यूजर बोले- कुछ तो शर्म करो, वहीं राखी सावंत ने भी एयरपोर्ट पर किए ड्रामे

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 04 Apr, 2021 05:44 PM
मलाइका की ड्रेस देख यूजर बोले- कुछ तो शर्म करो, वहीं राखी सावंत ने भी एयरपोर्ट पर किए ड्रामे

आज के सपोर्टिंग पैकेज की शुरुआत राखी सांवत से कर लेते हैं जो गोवा बनकर तो देसी गई थी लेकिन विदेशी मैम बनकर लौटी। लुक भले ही बदल गया लेकिन उनकी नौटंकी नहीं बदली। एयरपोर्ट भी उन्होंने खूब ड्रामा किया।

PunjabKesari

बात शहनाज गिल की करें तो वो भी विदेश से शूट करके लौटी और ऑल ब्लैक लुक में बिना मेकअप ही फैंस को इम्प्रेस कर गई।

PunjabKesari

मलाइका अरोड़ा ब्वॉयफ्रेंड के साथ ईस्टर सेलिब्रेशन के लिए स्पॉट हुई। मलाइका की फ्लोरल ड्रेस तो ठीक थी लेकिन पीछे से सारी Open थी जिसे देखकर फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया। किसी ने कहा- कुछ तो शर्म करो जबकि कइयों ने मलाइका-अर्जन की जोड़ी देख गालियां निकाली।

PunjabKesari

सरगुन मेहता बेहद ही क्यूट दिखी और उनके चेहरे का एक्सप्रेशन ही फैंस को इम्प्रेस कर गया।

PunjabKesari

जबकि अदिति राव हैदरी ब्लैक टॉप के साथ जींस में दिखी और गौहर ने ट्राउजर के साथ ब्लैक टॉप कैरी किया। इसी के साथ मीडिया को कोरोना का पाठ पठाती दिखी।

PunjabKesari

आरती सिंह और करिश्मा तन्ना जिम के बाहर स्पॉट हुई। 

PunjabKesari

PunjabKesari

इनके अलावा और भी स्टार्स अलग-अलग लुक में दिखे। चलिए डाल लेते है उनपर भी नजर 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News