23 DECMONDAY2024 2:16:26 AM
Life Style

यह क्या हो रहा है भाई?...लुंगी में शॉपिंग करने निकली उर्वशी को देख चकराया लोगों का सिर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Dec, 2021 03:09 PM
यह क्या हो रहा है भाई?...लुंगी में शॉपिंग करने निकली उर्वशी को देख चकराया लोगों का सिर

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने अजीबो गरीब कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने मॉल में शॉपिंग करने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके कपड़े देखकर लोग हैरान- परेशान हैं। उनके फैंस ये सवाल कर रहे हैं कि वह लुंगी पहनकर शॉपिंग पर क्यों गई। 


उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर लुंगी लुक में एक रील शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दो सहेलियों के साथ लुंगी पहनकर शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। इस वीडियाे के साथ उन्होंने लिखा- लुंगी वेकेशन, लुंगी वन साइज फिट्स ऑल। 

PunjabKesari

वीडियो में उर्वशी और उनकी सहेलियां लुंगी पहने हाथों में सॉफ्ट ड्रिंक लिए नजर आ रही हैं। तीनों जैसे ही ड्रिंक पीती हैं तो छींकने लगती हैं। देख सकते हैं कि उर्वशी ने लुंगी को फोल्ड कर शॉर्ट स्कर्ट का लुक दिया है। ब्लू कलर की क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने  कमर पर स्टोन वाली बेल्ट लगाई है। 

PunjabKesari
एक्ट्रेस के इस वीडियाे पर लोग तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। याद हो कि  इससे पहले उर्वशी ने अपने ट्रायल रूम का एक वीडियो शेयर किया था, जिसकी वजह से उनको जमकर ट्रोल किया गया था। वीडियो में उर्वशी ट्रायल रूम में अपनी ड्रेस एडजस्ट करती नजर आई थीं। इस दौरान उर्वशी ने प्रिंटेड मिनी स्कर्ट और ब्रालेट पहना हुआ था। 

PunjabKesari

Related News