22 DECSUNDAY2024 7:39:33 PM
Nari

पुराने लाल और ब्लू साड़ी पहनकर हो गई हैं बोर तो ट्राई करें Hue Color

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Sep, 2021 04:12 PM
पुराने लाल और ब्लू साड़ी पहनकर हो गई हैं बोर तो ट्राई करें Hue Color

साड़ी का फैशन हमेशा ही एवरग्रीन रहता है। पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही विरासत की साड़ियों से लेकर आधुनिक साड़ियों तक, यह एक ऐसा पहनावा है जो कभी उबाऊ नहीं हो सकता। हालांकि समय के साथ-साथ इनके फैशन व रंगों में जरूर बदलाव होता रहता है। क्या आप भी पुरानी लाल, नीली और हरी सिल्क की साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं? तो समय आ गया है कि आप अपने वॉर्डरोब में कुछ नए रंग शामिल करें।

PunjabKesari

मॉर्डन समय के साथ-साथ साड़ी के रंगों के कई नए शेड्स इस्तेमाल किए जा रहे हैं। वहीं, आजकल Hue कलर भी काफी ट्रेंड में है, जो ना सिर्फ देखने में कूल लगता है बल्कि यह हर किसी पर जचता भी है। जहां दुल्हनें इससे अपने वेडिंग डे को खास बना सकती हैं वहीं नई-नवेली दुल्हनें इन्हें रिसेप्शन पार्टी, फेस्टिवल, फंक्शन, करवाचौथ आदि पर ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

ऐसे में आज हम आपके लिए बेहतरीन Hue कलर की साड़ियां लेकर आए हैं जो सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हर दुल्हन की पसंद बनेंगे।

PunjabKesari

ह्यू ब्लश पिंक साड़ी विद लवली फ्लोरल डिटेलिंग

PunjabKesari

ओशन ब्लू ह्यू कांजीवरम साड़ी

PunjabKesari

ओट ह्यूड साड़ी के साथ आप कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहनकर अलग दिख सकती हैं।

PunjabKesari

ग्रे-गोल्ड ह्यू मैटलिक मिक्स साड़ी के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

सिल्वर जरी वाली बनारसी साड़ी करें ट्राई।

PunjabKesari

सैफरोन ह्यू साड़ी भी पार्टी या फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

पेरिविंकल ह्यू कलर साड़ी विद यूनिक ब्लाउज और मैचिंग बेल्ट।

PunjabKesari

प्रीटी मिंट ग्रीन साड़ी विद टैसल्स पोम-पोम।

PunjabKesari

पेल ग्रे और माइलीनियल ह्यू पिंक (millennial pink) का कॉम्बिनेशन भी मॉर्डन गर्ल्स के लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

Related News