26 DECTHURSDAY2024 8:58:50 PM
Nari

Navratri Speical: डांडिया-गरबा नाइट पर ट्राई करें यैलो ड्रेसेज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Oct, 2020 03:21 PM
Navratri Speical: डांडिया-गरबा नाइट पर ट्राई करें यैलो ड्रेसेज

शारदीय नवरात्रों में कई जगहों पर गरबा और डांडिया उत्सव भी मनाया जाता है। गुजरात का पारंपारिक नृत्य गरबा और डांडिया अब पूरे भारत में सेलिब्रेट किया जाता है। डांडिया नाइट पर लोग डांस करने के साथ स्टाइलिश कपड़े भी पहनकर आते हैं। बात अगर यैलो ड्रैसेज की करें तो यह रंग एवरग्रीन है जो फेस्टिवल के मौक पर आपको खिला-खिला दिखाता है। अगर आप भी डांडिया या गरबा नाइट पर यैलो रंग की ड्रेस पहनने की सोच रही हैं तो हम आपको कुछ ड्रेसेज दिखाएंगे, जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की तरह ट्राई करें सिंपल यैलो सूट

PunjabKesari

यैलो शरार सूट में निया शर्मा का दिलकश अंदाज

PunjabKesari

टीवी एक्ट्रेस हिना खान की तरह आप इंडो-वैस्टर्न ड्रैस में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।

PunjabKesari

फेस्टिवल सीजन के लिए आप टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना से भी आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

डांडिया-गरबा नाइट पर आप दीपिका कक्कड़ की तरह ऑफ शोल्ड लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक की तरह ट्राई करें रैड चोली के साथ यैलो लहंगा।

PunjabKesari

शरारा सूट विद जैकेट स्टाइल कुर्ती

PunjabKesari

यैलो कुर्ती विद स्टाइलिश डोरी

PunjabKesari

कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप ऐसी ड्रेस भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

आप चाहें तो फुल लेंथ ड्रैस भी चुन सकती हैं, जो आपको कम्फर्टेबल के साथ स्टालिश लुक देगी।

PunjabKesari

इंडो-वैस्टर्न लुक के लिए ट्राई करें मस्टर्ड यैलो टॉप विद कैप एंड प्लाजो।

PunjabKesari

यैलो शरारा सूट भी फेस्टिवल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

आप अपनी ऑफ व्हाइट, रैड या ब्लैक कुर्ती के साथ यैलो दुपट्टा लेकर भी सुदंर दिख सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो खूबसूरत पीला कुर्ती के साथ पलाजा ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

Related News