ज्यादातर लोग चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के चक्कर में शरीर के बाकी हिस्सों को भूल जाते हैं। अकसर देखा जाता है कि लोगों का चेहरा तो चमक रहा होता है लेकिन गर्दन काफी काली लगती है। काली गर्दन आपकी खूबसूरती तो कम करती ही है साथ ही शर्मिंदगी का अहसास भी करवाती है। तो चलिए जानते हैं कि गर्दन के कालेपन को घरेलू उपाय से किस तरह हटा सकते हैं।
बादाम तेल
कॉटन पर बादाम तेल की कुछ बूंदें लेकर टैप करते हुए गर्दन पर लगाएं।
फिर हल्के हाथों से कुछ देर या तेल के त्वचा में सूखने तक मसाज करें।
ऐसा कुछ दिन लगातार करने से आपको फर्क नजर आएगा।
बादाम तेल विटामिन ई, ब्लीचिंग एजेंट व अन्य गुणों से भरपूर होता है। यह एक स्किन केयर प्रोडक्ट की तरह काम करता है।
बेसन
बेसन, हल्दी, नींबू का रस और दही को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
इसे गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
20 मिनट बाद गर्दन को हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।
सप्ताह में 2-3 बार ये करने से दिखने लगेगा फर्क
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल से 5 मिनट तक गर्दन की स्क्रबिंग या मसाज करें।
फिर इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें।
बाद में ताजे पानी से धो लें।
यह गर्दन का कालापन दूर करके उसे साफ, निखरी व मुलायम बनाता है।
आलू
1 आलू को कद्दूकस करें। फिर एक कपड़े में इसे डालकर दबाते हुए जूस निकालें।
इस जूस को कॉटन की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
बाद में ताजे पानी से साफ कर लें। कुछ दिन लगातार इसे करने से गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा।
कच्चा पपीता
कच्चा पपीता को काटकर पीस कर गुदा तैयार कर लें।
अब इस गुदे में गुलाब जल और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें।
ऐसा सप्ताह में एक बार जरूर करें।
खीरा
खीरे की मदद से भी आप गर्दन को साफ कर सकते हैं।
पहले खीरे को पीस लें। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें।
फिर इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
उसके बाद पानी से धो लें। ऐसा करने से गर्दन में चमक आएगी।
इन बातों का भी रखें ध्यान
बार-बार रब करने की वजह से गर्दन और भी काली हो सकती हैं। इसलिए उसे बार-बार रब करने की गलती ना करें।
घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी सनस्क्रीन लगाना ना भूलें।