05 DECFRIDAY2025 8:56:30 PM
Nari

महिला ने खुद के साथ ही किया गंदा काम, सुख लेने के लिए प्राइवेट पार्ट में डाल दी बोतल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Jul, 2025 10:10 AM
महिला ने खुद के साथ ही किया गंदा काम, सुख लेने के लिए प्राइवेट पार्ट में डाल दी बोतल

नारी डेस्क: आज कल लोग अपनी ही जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं। वह नतीजों की परवाह किए बिना ऐसा कदम उठा लेते हैं, जो उनके लिए जी का जंजाल बन जाता है। अब एक महिला को ही देख लीजिए यौन सुख लेने के लिए इसने जो किया उसकी तो कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। अपनी इस गलती का इस लड़की को भारी भुगतान करना पड़ा। चलिए बताते हैं इस अजीबाेगरीब मामले के बारे में ।
 

यह भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पति पराग का पहला पोस्ट
 

यह मामला है दिल्ली का जहां 27 वर्षीय युवती पेट दर्द और दो दिनों से शौच न कर पाने के चलते अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों द्वारा पूछने पर उसने बताया कि यौन सुख की चाह में उसने एक मॉइस्चराइजर की बोतल अपनी मलद्वार (रेक्टम) में डाली थी, जो अब अंदर फंस गई है।डॉक्टरों ने बोतल निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। पेट का  एक्स-रे करने पर बोतल मलद्वार के ऊपरी हिस्से में फंसी हुई दिखाई दी। 
 

यह भी पढ़ें: 100 साल तक भी मजबूत रहेगा आपका जिगर
 

आंत फटने की आशंका के चलते उसकी तुरंत सर्जरी कराने का फैसला लिया गया। पेट या आंत को काटे बिना  सिग्मॉइडोस्कोपी की मदद से बोतल को बाहर निकाला गया। मरीज की हालत में सुधार होने पर उसे अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टराें का कहना है कि कुछ मरीज यौन सुख के लिए बोतल, सब्जियां आदि वस्तुएं मलद्वार में डालते हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इस मामले से  सबक मिलता है कि एक छोटी सी गलती किस तरह बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

Related News