हर लड़की चाहती है कि उसे बेहद केयरिंग व रोमांटिक पार्टनर मिले। ताकि मैरिड लाइफ खुशहाली से बीते। ज्योतिषशास्त्र अनुसार, कुछ अक्षर ऐसे होते हैं जिनसे नाम शुरू होने वाले लड़के बेस्ट पार्टनर साबित होते हैं। वे पत्नी की भावनाओं को अच्छे से सुनते व समझते हैं। इसके साथ ही साथी की हर छोटी-बड़ी जरूरत का बखूबी ध्यान रखते हैं। ऐसे में अगर आपके पार्टनर का नाम इनमें किसी अक्षर से शुरु होता हो तो आप खुद को लक्की कह सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में...
जिन लड़कों का नाम A से शुरू हो
अगर आपके पार्टनर का नाम A से शुरू होता हैं तो आप खुद को लक्की कह सकते हैं। इस नाम वाले लड़के स्वभाव से केयरिगं व रोमांटिक होते हैं। ये पार्टनर की छोटी-बड़ी हर खुशी का बखूबी ध्यान रखते हैं। ये पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बीताने के साथ उनकी पसंद-नापसंद का खास ख्याल रखते हैं। ऐसे में इनमें एक अच्छा पति बनने के सभी गुण होते हैं।
जिन लड़कों का नाम R अक्षर से शुरू हो
R अक्षर से नाम शुरू होने वाले लड़के रिलेशनशिप को काफी गंभीरता से लेते हैं। ये पार्टनर की हर जरूरत का अच्छे से ध्यान रखते हैं। वे रोमांटिक व केयरिंग किस्म के होते हैं। ऐसे में इनकी मैरिड लाइफ हंसी-खुशी से बीतती है। वहीं इन्हें पत्नी भी बेहद प्यार व केयर करने वाली मिलती है। इसके अलावा दिल के साफ होने से ये लड़के पार्टनर से पूरी ईमानदारी के साथ रिश्ता निभाते हैं।
जिन लड़कों का नाम S अक्षर से शुरू हो
अंग्रेजी के S अक्षर नाम शुरू होने वाले लड़के दिल के साफ, रोमांटिक व केयरिंग होते हैं। इन लोगों के लिए इनकी लव लाइफ बेहद मायने रखती है। ये पार्टनर से बेहद प्यार करने वाले होते हैं। ऐसे में ये साथी का खासतौर पर ख्याल करते हैं। ज्योतिषशास्त्र अनुसार, ये लड़के अपने पार्टनर को पलकों पर बैठाकर रखते हैं। इसके साथ ही ये अपने जीवनसाथी की बात उनके बिना कहे ही जान लेते हैं। ऐसे में इनकी मैरिड लाइफ बेहद रोमांटिक व खुशहाल बीतती है। इसके साथ ही इन्हें बेहद चाहने वाली पत्नी मिलती है।
जिन लड़कों का नाम V अक्षर से शुरू हो
V अक्षर से नाम शुरू होने लड़के पार्टनर का हर हाल में साथ निभाते हैं। ये जीवनसाथी से दोस्तीभरा रिश्ता रखते हैं। ऐसे में पार्टनर के हर सुख-दुख में साथ देते हैं। इनके अंदर एक अच्छा पति बनने के सभी गुण होते हैं। ऐसे में ये पत्नि को बेहद खुश रखते हैं। वहीं V नाम के लड़के पूरी ईमानदारी से रिश्ता निभाते हैं।