25 APRTHURSDAY2024 2:31:37 PM
Nari

श‍िशु को गोद उठाने से लेकर डायपर चेंज करने तक, पहली बार Parents बनने से पहले याद रखें ये बातें

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 26 May, 2023 03:52 PM
श‍िशु को गोद उठाने से लेकर डायपर चेंज करने तक, पहली बार Parents बनने से पहले याद रखें ये बातें

मां बनना हर महिला के लिए एक खूबसूरत एहसास है। उनकी खुशी को बयां नहीं किया जा सकता। लेकिन पहली बार मां बनने वाली कई महिलाओं को ये मालूम ही नहीं होता कि उनको बच्चे की देखभाल कैसे करनी चाहिए। ऐसे समय में सबसे अच्छा होता है कि आप इस विषय पर घर की किसी भी बुजुर्ग महिला से बात करें। साथ ही हमारे दिए गए इन टिप्स को ध्यान से पड़े। तो चलिए जानते है इनके बार में।

PunjabKesari

ऐसे करें नवजात शिशु की देखभाल

1 मां बनने के बाद बच्चे को प्यार के साथ-साथ स्किन टच की भी जरूरत होती है। बच्चे को प्यार से सीने से लगाएं, उसके माथे पर हल्का टच करें और धीरे-धीरे सहलाएं।
2 शिशु मस्तिष्क के विकास के लिए मां को चाहिए उससे थोड़ी -थोड़ी बातें जरूर करें।
3 शिशु का समय-समय पर डायपर चेक करते रहें। क्योंकि जब डायपर ज्यादा गंदा हो जाता है तो इंफेक्शन या एलर्जी होने की सम्सया बढञ जाती है।
4 बेबी फिडिंग बोतल को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इसके बाद ही शिशु को दूध पिलाएं।
5 नवजात शिशु की स्किन बहुत ही नाजुक और सेंसिटिव होती है। जन्म के लगभग तीन हफ्ते के अंदर शिशु की अम्बिलिकल कॉर्ड गिर जाती है। इससे पहले शिशु को स्‍पंज बाथ ही दिया जाता है। जब तक शिशु की अम्बिलिकल कॉर्ड गिर न जाये तब तक उसे न नहलाएं।

PunjabKesari

बच्चे को हिलाने से मस्तिष्क में रक्तस्राव हो सकता घातक


6 शिशु को उठाते हाथ से सहारा देना शिशु को संभालने का एक सुरक्षित तरीका है।
7 बच्चे को पानी में रखने से पहले, पानी का तापमान जांचना सुनिश्चित करें क्योंकि ज्यादा गर्म पानी के लिए सही नहीं है।
8 खेलते समय बच्चे को हिलाने से मस्तिष्क में रक्तस्राव हो सकता है जो घातक हो सकता है। यहां तक ​​कि जब बच्चे को जगाने का समय हो, तो पैरों को हल्के से गुदगुदी करने से शिशु जाग जाएगा।
9 छोटे बच्चे को संभालने से पहले अपने हाथों को धोना सुनिश्चित करें या कम से कम एक सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
10 नवजात शिशु के लिए मां का दूध ही सर्वोत्तम माना जाता है। मां को बच्चे को तब तक दूध पिलाना चाहिए, जब तक वह पूरी तरह से संतुष्ट न हो जाए।

PunjabKesari

 

 

 

Related News