12 JANMONDAY2026 11:54:04 AM
Nari

रिया के सपोर्ट में आईं सोना मोहपात्रा ने लगा दी लोगों की क्लास, कहा- बस करो बहुत हो गया

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Sep, 2020 04:54 PM
रिया के सपोर्ट में आईं सोना मोहपात्रा ने लगा दी लोगों की क्लास, कहा- बस करो बहुत हो गया

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक तरफ जहां लोग रिया को खरी खोटी सुना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अब एक-एक कर बॉलीवुड स्टार्स रिया के सपोर्ट में आने लगे हैं। इस केस की जांच में चाहे सारे सबूत रिया के खिलाफ आ रहे हों लेकिन अब बी टाउन स्टार्स ने रिया के समर्थन में एक जुट बना लिया है। 

PunjabKesari

सोना मोहपात्रा ने किया ट्वीट

दरअसल हाल ही में रिया के समर्थन में आई सोना मोहपात्रा ने लोगों की जमकर क्लास लगा दी है और इस संबंध में सोना ने एक ट्वीट भी किया है। 

लोगों से कहा - बस करो 

शेयर किए गए ट्वीट में सोना ने लिखा ,' सुशांत की मौत किसी सदमे से कम नहीं है और न्याय मिलना ही चाहिए। कोई भी इस बात पर सवाल नहीं खड़े कर रहा है लेकिन रिया को विषकन्या बताना या फिर उसकी बोल्ड फोटोज शेयर करना, कहा तक ठीक है? बस बहुत कह लिया।'

PunjabKesari
इन स्टार्स का भी मिला सपोर्ट 

आपको बता दें कि सोना अकेली नहीं हैं जिसनें रिया को सपोर्ट किया हो इससे पहले रिया को हिना खान, शिबानी, मिनीषा लांबा और तापसी का सपोर्ट मिल चुका है। 

Related News