12 JANMONDAY2026 10:04:02 AM
Nari

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बीच सैलून पहुंचीं शमिता शेट्टी, यूजर बोले- ‘जीजू जेल में हैं और साली पार्लर में’

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 03 Aug, 2021 10:10 AM
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बीच सैलून पहुंचीं शमिता शेट्टी, यूजर बोले- ‘जीजू जेल में हैं और साली पार्लर में’

अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में घिरे बिजनेसमैन राज कुंद्रा 19 जुलाई से जेल में हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से पत्नी शिल्पा शेट्टी भी खूब सुर्खियों में है। इसी बीच इन सब विवादों के बीच राज कुंद्रा की साली और शिल्पा शेट्टी की बहन सैलून में जाते हुए स्पॉट की गईं। जिसे लेकर यूजर ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। 

PunjabKesari

‘मोहब्बतें’ फिल्म की ऐक्ट्रेस रह चुकी शमिता शेट्टी सोमवार को एक सैलून में जाते हुए स्पॉट की गईं। वह जुहू स्थित एक सैलून पहुंची थीं। इस दौरान शमिता ने डेनिम शॉर्ट्स और टीशर्ट पहनी हुई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शमिता के इस वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘जीजू के पैसे से ऐश करती हैं और आज जीजू जेल में हैं और साली पार्लर में।‘ 

एक अन्य ने लिखा कि ‘इनको कोई फर्क नहीं पड़ता जीजू जेल में हैं। वह इनको लॉन्च करने वाले थे।‘ 

एक अन्य ने कहा कि इतना सब होने के बाद भी सैलून रियली।  एक यूजर ने लिखा- ‘स्टाइल में रहने का।

PunjabKesari
                 
हालांकि कई यूजर्स ने शमिता का सपोर्ट भी किया और ट्रोल करने वालों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा।

शिल्पा की फिल्म को सपोर्ट करते हुए शमिता ने कहा, ये समय भी गुजर जाएगा
बता दें कि कुछ दिन पहले शमिता ने अपनी बहन शिल्पा की फिल्म को सपोर्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था कि ऑल द बेस्ट माय डार्लिंग मुंकी... 14 साल बाद आपकी फिल्म हंगामा 2 की रिलीज के लिए। मुझे पता है कि आपने और इस पूरी टीम ने इसमें बहुत मेहनत की है। आई लव यू। आपने बहुत कुछ किया है। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन मुझे पता है कि आप मजबूत हैं। ये समय भी गुजर जाएगा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Related News