09 JANTHURSDAY2025 9:05:46 PM
Nari

कार्तिक या सुशांत नहीं, सारा ने अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड के साथ मनाई दिवाली

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 31 Oct, 2019 04:33 PM
कार्तिक या सुशांत नहीं, सारा ने अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड के साथ मनाई दिवाली

एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सारा ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में जगह बना ली। मात्र 2 फिल्मों से ही सारा ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया। सारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है।

Related image,nari

- बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान

- सारा ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ मनाई दीवाली

- पार्टी में एक-साथ किया डांस

- इंडस्ट्री में आने से पहले वीर पहारिया को कर रही थी डेट

- इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ रहा नाम

Image result for sara with kartik aaryan,nari

अब खबरें सुनने को मिल रही है कि सारा ने इस बार की दीवाली अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ मनाईं। जी हां, एक वेबसाइड के मुताबिक अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर की पार्टी में सारा अली खान अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर पहारिया के साथ नजर आई थीं। वे अपने कुछ दोस्तों के साथ इन पार्टियों में पहुंचे थे जहां उन्होंने इस खूबसूरत वक्त को सेलिब्रेट किया। पार्टी में दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत भी हुई। एक-साथ दोनों काफी कंफर्टेबल दिखाई दिए। खबरों की मानें तो सारा ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर के साथ डांस भी किया।

एक इंटरव्यू में सारा ने बताया था कि उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के अलावा आज तक किसी को भी डेट नहीं किया है। सारा के मुताबिक वीर पहाड़िया ही इकलौते शख्स हैं जिसे उन्होंने डेट किया है। वीर पहाड़िया के बारे में और भी खुलासे करते हुए सारा ने कहा था- हमारे रिश्ते के बीच किसी तरह की परेशानी भी नहीं आई थी और ना ही वीर ने मेरा दिल तोड़ा था, एक अच्छे मोड़ पर सब कुछ हमने अपनी मर्जी से ही खत्म कर दिया था।'

Related image,nari

बता दें कि सारा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड देश के पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया हैं। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सारा अली खान साल 2016 में वीर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप में थीं और एक साल बाद रिश्ता टूट गया था। वीर ने रिलेशनशिप के दौरान सारा अली खान को रिंग तक दी थी।

खबरों की मानें तो सारा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर इन दिनों एंटरप्रेन्योर तशीन रहीमतुला को डेट कर रहे हैं। वही लंबे समय से सारा अली खान का नाम एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ रहा है। सारा ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में इस बात को स्वीकार किया था कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है। दोनों को कई बार एक-साथ स्पॉट किया गया है।

Related image,nari

फिलहाल, सारा इन दिनों कुली नंबर 1 और आनंद एल राय की एक अन्य फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। कुली नंबर 1 में वह वरुण धवन के साथ नजर आने वाली है।

आपको हमारा यह पैकेज कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News