15 JANWEDNESDAY2025 11:36:32 AM
Nari

किंग खान के बेटे आर्यन का Rude Behaviour देख भड़के लोग, बोले - 'ये शाहरुख का बाप है...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 Feb, 2023 05:19 PM
किंग खान के बेटे आर्यन का Rude Behaviour देख भड़के लोग, बोले - 'ये शाहरुख का बाप है...'

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो आए दिन फैंस से लाइमलाइट लेते हैं। उन्हीं में से एक स्टार किड हैं किंग खान के लाडले आर्यन खान। आर्यन खान आए दिन फैंस की सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। जहां शाहरुख इन दिनों फैंस से अपनी फिल्म पठान को लेकर वाहवाही लूट रहे हैं वहीं उनके लाडले आर्यन खान एक बार फिर से लोगों से अपने बर्ताव के कारण ट्रोल हो रहे हैं। 

मीडिया को इग्नोर करते दिखे आर्यन 

सोशल मीडिया पर आर्यन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आर्यन कार से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। किंग खान के बेटे जैसे गाड़ी से उतरते हैं तो मीडिया आर्यन को आवाज लगाकर रुकने के लिए कहती है लेकिन वह सबको इग्नोर करते हुए आगे चले जाते हैं। उनका यह बर्ताव देख लोगों ने आर्यन को ट्रोल कर दिया है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

भड़के लोगों ने किया ट्रोल 

इस वीडियो में आर्यन का एटीट्यूड देख लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई है। इसके अलावा किंग खान के बेटे के एटीट्यूड पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। फैंस उनसे काफी नाराज भी हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि - 'यह कितना एटीट्यूड रखता है' 

PunjabKesari

एक ने लिखा - 'फालतु में सर पर बिठा के रखा इन लोगों को हमने' ।  

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'फिर से एटीट्यूड शुरु '

PunjabKesari

एक ने लिखा कि - 'ये शाहरुख का बाप है या शाहरुख इसका बाप है, बहुत ही कंफ्यूजिंग है'। 

PunjabKesari

नहीं पसंद आर्यन को एक्टिंग 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान को एक्टिंग पसंद नहीं है। उन्हें फिल्ममेकिंग और क्रिएटिव वर्क पसंद है। वह एक राइटर के तौर पर वेब सीरिज के साथ अपना करियर शुरु करने वाले हैं। गौरतलब है कि आर्यन की वेब सीरिज इस साल के अंत में आ सकती है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि इस वेब सीरिज के लिए कई आर्टिस्ट भी ऑडिशन भी दे रहे हैं। 

PunjabKesari

Related News