23 DECMONDAY2024 3:16:40 AM
Nari

खराब मूड में स्पॉट हुई Parineeti Chopra, पैपराजी पर फूटा गुस्सा! बोलीं- 'अभी नहीं यार'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 Jun, 2023 06:58 PM
खराब मूड में स्पॉट हुई Parineeti Chopra, पैपराजी पर फूटा गुस्सा! बोलीं-  'अभी नहीं यार'

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने राघव से जबसे सगाई की है, सुर्खियों में हैं। वो जहां भी जाती हैं मीडिया उन्हें capture करने पहुंच जाती है। लेकिन शायद हमेशा कैमरे के सामने स्माइल करने वाली परी को ये सब पसंद नहीं आ रहा। हाल ही में एक इवेंट पर पहुंची एक्ट्रेस पिंक सूट और लाइट मेकअप में बहुत खूबसूरत लग रहीं थीं। 

लेकिन जैसे ही वो इवेंट से बाहर आईं तो पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में शूट करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस अपसेट हो गईं। उन्होंने गुस्से में कैमरे से दूर जाते हुए कहा- 'अभी नहीं यार'! वहीं वहां मौजूद एक्ट्रेस की टीम और बॉडीगार्ड ने मिलकर पैपराजी को दूर हटाया।  इस दौरान वो कुछ सेकेंड के लिए साइड में रुक गईं और फिर तेज कदमों से बाहर निकल गईं। 

PunjabKesari

फैंस भी ये वीडियो देखकर काफी हैरान हैं कि आखिर एक्ट्रेस को हुआ क्या है। कुछ लोग जहां पैपराजी का दोषी बता रहे हैं कि वो हर समय पीछे पड़े रहते हैं तो वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को घमंडी बता रहे हैं।

PunjabKesariPunjabKesari

Related News