22 DECSUNDAY2024 8:49:07 AM
Nari

निया के लेस्बियन KISS ने मचाया था बवाल, अब बोलीं- लड़के संग लिपलाॅक करना आसान

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Mar, 2021 04:28 PM
निया के लेस्बियन KISS ने मचाया था बवाल, अब बोलीं- लड़के संग लिपलाॅक करना आसान

टीवी की हाॅट और सेक्सी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्डनेस के चलते अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती हैं। उनकी फिटनेस का तो हर कोई कायल है। वैसे तो ज्यादातर निया अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं लेकिन इन दिनों उनके एक बयान ने बवाल मचाया हुआ है। साल 2017 में ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर निया की एक वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' रिलीज हुई थी। जिसमें उनका लेस्बियन किस जमकर वायरल हुआ था। अब इस सीन को लेकर निया शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। 

PunjabKesari

लेस्बियन किस पर निया का बयान 

दरअसल, वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में निया शर्मा ने अपनी को-स्टार ईशा शर्मा को Kiss किया था। हाल ही में दिए एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में निया ने इस सीन पर बात करते हुए कहा, 'एक लड़की को किस करना मेरे लिए बेहद मुश्किल था। मैं ईशा संग किसिंग सीन करते हुए असहज महसूस कर रही थी। उस सीन के मुझे यकीन हो गया कि किसी लड़के को किस करना ज्यादा आसान है।' 

PunjabKesari

लड़कों को किस करना ज्यादा आसान- निया 

निया आगे कहती हैं, 'ये सीन शूट करना मेरे लिए मुश्किल था। मैं खुद को इस शूट के लिए मना भी नहीं कर पा रही थी। हालांकि मैंने खुद को शांत करने की कोशिश की थी। री-टेक लेकर इस सीन को मैंने पूरी किया था।' 

PunjabKesari

निया शर्मा के इस सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी ही थी, वहीं एक्ट्रेस ने 'जमाई राजा 2.0' में भी बेहद हाॅट सीन्स दिए हैं। जिसका ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया था। इस शो में सीरीज में निया एक्टर रवि दुबे संग रोमांस करती दिखाई देंगी।

Related News