07 JANTUESDAY2025 1:09:47 PM
Nari

भारती का बिगड़ा बैलेंस तो कपड़ों से परेशान हुई सलमान की GF, कनिका की हील्स ने भी बटोरी सुर्खियां

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 13 Mar, 2021 06:29 PM
भारती का बिगड़ा बैलेंस तो कपड़ों से परेशान हुई सलमान की GF, कनिका की हील्स ने भी बटोरी सुर्खियां

मिर्ची म्यूजिक अवॉडर्स अटेंड करने कई सेलेब्स पहुंचे लेकिन कॉमेडियन भारती सिंह के टैटू ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। भारती ब्लैक डीप नेक ड्रेस पहनकर अवॉर्ड शो में पहुंची, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स पहने थे। भारती ने इस दौरान अपनी बाजू पर बना टैूट पूरी तरह से फ्लॉट किया, जिसपर उनके पति हर्ष का नाम लिखा था। भारती ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने पति के नाम का टैटू बनवाया।

PunjabKesari

सलमान खान की गर्लफ्रेंड व प्ले बैक सिंगर लूलिया वन शोल्डर गाउन में दिखी लेकिन एक्ट्रेस अपने आउटफिट में कंफर्टेबल नहीं लग रही थी क्योंकि बार-बार उन्हें अपने कपड़ों को ठीक करते हुए देखा गया।

PunjabKesari

सिंगर कनिका कपूर भी ब्लैक सूट में दिखी जिसके साथ उन्होंने नियॉन हील्स पहनी थी और साथ में नियॉन नेल पेंट भी लगाया था।

PunjabKesari

टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा प्रिटेंड लॉन्ग ड्रेस में नजर आईं।

PunjabKesari

फेमिना मिस इंडिया 2020 की विनर Manasa Varanasi और फर्स्ट रनरअप मान्या सिंह भी अवॉर्ड शो में पहुंची।

PunjabKesari

PunjabKesari

इसके अलावा भी कई सेलेब्स अवॉर्ड शो में पहुंचे, आइए डालते हैं इन स्टार्स की लुक पर एक झलक....

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News