22 DECSUNDAY2024 9:32:04 PM
Nari

Katrina Kaif के मंगलसूत्र ने खींचा सबका ध्यान, जड़े हुए थे कीमती हीरे, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 10 Dec, 2021 11:54 AM
Katrina Kaif के मंगलसूत्र ने खींचा सबका ध्यान, जड़े हुए थे कीमती हीरे, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के एक लग्जरी होटल में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने एक साथ अपनी तस्वीरें कल इंस्टा अकाउंट से शेयर की। कपल ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक ले आई। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना के साथ हम इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करते हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sabyasachi (@sabyasachiofficial)

जैसे ही दोनों की वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुईं, सबका ध्यान खींचा कैटरीना कैफ की ब्लू-डायमंड इंगेजमेंट रिंग ने, जिसपर एक बड़ा -सा नीलम लगा हुआ है। यह अंगूठी टिफिन का हिस्सा बताई जा रही है। अंगूठी की कीमत 9800 USD यानी इंडियन करेंसी के मुताबिक, करीब 7,40,735 रुपए है। इसके अलावा सबकी निगाहें कैटरीना के मंगलसूत्र पर भी टिकी रही।

PunjabKesari

बता दें कि विक्की कौशल ने अपनी पत्नी कैटरीना को सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया मंगलसूत्र पहनाया था। यह जाहिर है अब मंगलसूत्र सब्यसाची के ज्वैलरी कलेक्शन से है तो उसमें कुछ ना कुछ खास बात तो होगी ही। दरअसल , कैट के काले व सोने के मोतियों वाले मंगलसूत्र में डायमंड लगे हुए थे।

PunjabKesari

तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैट के गले में मंगलसूत्र लटक रहा है। उसके बीच एक पेंटेंट है, जिसमें 2 बड़े जायमंड लगे हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sabyasachi (@sabyasachiofficial)

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं... बी-टाऊन दीवाज में मंहगा व अलग मंगलसूत्र पहनने का ट्रेंड  खूब देखने को मिलता है। इससे पहले दुल्हन बनी

सोनम ने पति आनंद की जोडिक साइन यानि राशि में डिजाइन किया गया मंगलसूत्र पहना था, जो फैंस को खूब पसंद आया था।

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण ने भी सॉलिटेयर हीरे से जड़ा मंगलसूत्र पहना था, जो उन्होंने मुंबई के अंधेरी एक ज्वेलरी शॉप से खरीदा था।

PunjabKesari

अनुष्का का डायमंड मंगलसूत्र भी काफी चर्चा में रहा था।

PunjabKesari

निक जोनास ने प्रियंका को वॉटर ड्रोप शेप में बना गोल्ड चेन वाला डायमंड मंगलसूत्र पहनाया था।

PunjabKesari

Related News